Sudarshan Today
baitul

ताप्ती पदयात्रा जिला जलगांव पहुंची आतिशबाजी कर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल। 16 वर्षो से संचालित ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा अपने 23 वें दिन महाराष्ट्र के सात्री कपिलेश्वर से होते हुए जलगांव जिले के अमलनेर तहसील के विक्वेल गांव पहुंची। यहां पर पदयात्रियों का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। इसके पूर्व गंगापुरी गांव में पदयात्रियों का स्वागत ग्राम के बाहर महिलाओं ने दो किलोमीटर पहले रांगोली डालकर एवं आतिशबाजी कर अभिनंदन किया। पदयात्रियों ने रात्री विश्राम गंगापुरी में किया । यहां पर पहुंचकर समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर एवं ऊषा द्विवेदी सेवानिवृत्त प्राचार्य महाविद्यालय ने पदयात्रियों का हौसला बढाया।
यात्रा में साधुसंत, ग्रहस्थी लोग मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र होकर गुजरात के डुमस खाड़ी पर 18 फरवरी को पहुंचेगी । राजेश दीक्षित ने बताया कि पदयात्रा बड़े उत्साह आगे बढ़ रही है। ग्रामवासियों के द्वारा उन्हें आश्रय देकर भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था जा रही है। कपिलेश्वर स्थान पर ताप्ती किनारे पुरातन शिवलिंग है। यहां पर ताप्ती मंदिर बना है। ताप्ती में बेराज बने होने के कारण बहुत पानी भरा है। कपिलेश्वर तीर्थ पर समाज के अध्यक्ष हंसानंद जी बहुत समय पहले से संस्कृत विद्यालय चला रहे है। यहां उत्तरप्रदेश के करीब 40 बच्चे सात वर्ष से निवास कर संस्कृत अध्ययन कर रहे है। श्री कपूर सुश्री द्विवेदी ने संत से मुलाकात कर पदयात्रियों को रात्री रूकने की व्यवस्था के लिए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।

Related posts

ताप्ती परिक्रमा मार्ग का निमार्ण किया जाए प्रधानमंत्री से मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने की थी मांग

Ravi Sahu

बैतूल की चौपाटी में खाक हुई गुमठी : धमाके के साथ लगी आग, पुलिस कर रही है जांच

Ravi Sahu

पॉवर मेक ने रेत के लिए वारा अन्ना को सौंपी

Ravi Sahu

हेमंत की सहजता-सहृदयता से अभिभूत हुए ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

बैतूल के रामकिशोर पवार की मिला राष्ट्रीय सम्मान

Ravi Sahu

करप्शन की दुकान चलाती है कांग्रेस – बाबा माकोडे बैतूल नगर मंडल ने फूका भ्रष्ट्रार का पूतला

Ravi Sahu

Leave a Comment