Sudarshan Today
baitul

पॉवर मेक ने रेत के लिए वारा अन्ना को सौंपी

जिले की कमान,भिंड का घाटा बैतूल से करेंगे पूरा

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

पुलिस ने मांगी कर्मचारियों की लिस्ट
वेरिफिकेशन से कतरा रही कम्पनी

अनुमति के लिए भेजी गई 5 खदानों के नाम सार्वजनिक करने से खनिज का परहेज

 

बैतूल ।जिले में अवैध रेत कारोबार पर अंकुश लगने के आसार दिखाई देने लगे है ।पॉवर मेक कम्पनी ने कम्पनी के भिंड के सहयोगी वारा अन्ना को जिले की कमान सौंप दी है । वारा अन्ना ने जिले का जायज़ा ले लिया है और जल्द ही अपनी टीम तैय्यार कर खनन का काम शुरू कर देंगे ।
सूत्र बताते है कि पॉवर मेक कम्पनी ने वारा अन्ना को भिंड में पार्टनर शिप दी थी जंहा उन्हें 2 करोड़ का घाटा हो गया इसी घाटे को पूरा करने वारा अन्ना को बैतूल का काम सौंपा है ।

अन्ना बनाएंगे नई टीम

बैतूल पहुंचे वारा अन्ना जिले का जायज़ा लेने बाद यह तय कर चुके है कि उन्हें जिले में पूर्व से खनन का काम करने वालो को साथ ना लेकर नई टीम बनाने की जुगत में है ।अन्ना ने पूर्व में काम करने वालो के साथ ही घूम घूम कर एक एक घाट की जानकारी जमा कर ली है जिसके बाद ही अन्ना ने यह फैसला लिया है । हालांकि पूर्व में खनन,लोडिंग अनलोडिंग का काम करने वालो को अन्ना ने साथ नही लिया तो क्षेत्र में काम करना मुश्किल होगा ।

पुलिस ने मांगी कर्मचारियों की लिस्ट

रेत का कारोबार करने बैतूल पहंची पॉवर मेक कम्पनी से पुलिस ने सम्पर्क कर कर्मचारियों लिस्ट मांगी है जिससे कि उनका वेरिफिकेशन हो सके लेकिन कम्पनी ने पुलिस को अभी तक कोई सूची उपलब्ध नही कराई है ।

रेत नाको को नही मिली अनुमति

जिले में रेत खनन की अनुमति 1 या 2 दिन मे जारी हो जाएगी इस से पहले अवैध खनन ओर परिवहन रोकने के लिए 47 खदानों के आसपास 120 अस्थाई नाके बनाये जाने है जो कि पूर्व से संचालित थे कम्पनी को उन्ही नाको की अनुमति लेनी है लेकिन कम्पनी की इसमें भी कोई रुचि दिखाई नही पड़ रही है,जिससे जिले में अवैध खनन ओर परिवहन करने को रोक पाना मुश्किल होगा

Related posts

महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर भागे अज्ञात बाइक सवार युवक

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान

Ravi Sahu

विभाग की मौन स्वीकृति से बैतूल बाजार में सट्टे का कारोबार जोरो पर ।

Ravi Sahu

गोडाउन निर्माण में भारी अनियमितता, ग्राम खैरवाड़ा का मामला

Ravi Sahu

बैतूल में बदहाली में बसर करने को मजबूर परिवार 85 परिवारों का विस्थापन बना मुसीबत सड़क बिजली पानी का अभाव

Ravi Sahu

सनातन धर्म में 16 संस्कारों का महत्वपूर्ण योगदान

Ravi Sahu

Leave a Comment