Sudarshan Today
rajsthan

माघ पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया।

अखिल कुमार शर्मा
राजस्थान स्टेट हेड/मदन मोहन गर्ग

गंगापुर सिटी।रविवार को प्रातः 11:00 उदेई मोड़ स्थित मिल्की इंग्लिश क्लासेज में माघ पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।इस उपलक्ष पर संस्था के डायरेक्टर गजेंद्र मिल्की के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया और बताया की विगत 15 वर्षों से लगातार गो सेवक शर्मा शहर के अंदर गौ माता का कार्य भली प्रकार से देख रहे हैं गौमाता का कार्य के लिए इन्हीं से हमको प्रेरणा मिली है।गोविंद नारायण गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र में नियमित रूप से हर मोहल्ले गली मैं और नगर का कोई भी क्षेत्र हो तुरंत पहुंचकर असहाय बेसहारा गोवंश की मदद अपनी समिति की टीम के साथ करते आ रहे हैं। गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर माघ पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता के पूजन के साथ की कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया की इस प्रकार के आयोजनों से सनातन धर्म को गति एवं अन्य लोगों को इस प्रकार की सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से अपील की इस प्रकार की गौ सेवा के कार्य नगर में निरंतर होते रहने चाहिए।कार्यक्रमों में उपस्थित अन्य गौ सेवकों में गौ भक्त उपस्थित रहे राजकुमार शर्मा शैलेंद्र श्रीवास्तव भानु पारीक हुकुम सिंह गुर्जर डॉक्टर मनोज शर्मा रिंकू बना पवन समाधिया मनसुख अग्रवाल ब तो गुर्जर हरिकिशन भारद्वाज योगेंद्र मिल्की सौरव मीणा मोहित गुर्जर सागर मीणा चरतलाल माली सर्वेश मीणा संदीप कुमार बेरवा कोयल मीणा रोशनी मीणा कृष्णा मीणा दर्जनों गो भक्तों ने मिलकर नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश को गली मोहल्लों में जाकर गुड और हरा चारा खिलाया। उपस्थित सभी गौ भक्तों का मिल्की इंग्लिश क्लासेज के द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक योगेंद्र मिल्की के द्वारा किया गया।

Related posts

जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बेसहारा लोगों को रैन बसेरा उपलब्ध कराके आमजन को किया जागरूक

Ravi Sahu

श्रीमति श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Ravi Sahu

पुरानी पेंशन बहाली का मामला अब पकड़ने लगा है जोर,दिल्ली में देश के बड़े कर्मचारी संगठनों की हुई मीटिंग

Ravi Sahu

भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा

Ravi Sahu

कैमला में कल आयोजित होगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Ravi Sahu

110 वे उर्स के मौके पर किया जोहर कलश पेश 10 मार्च से शुरू होगा उर्स मेला।

Ravi Sahu

Leave a Comment