Sudarshan Today
FARIDPUR

हरे कृष्णा ग्रुप ने बरेली में खोला डायमंड ज्वेलरी का शानदार शोरूम ,कृष्णा यूपी का बना बेमिसाल दूसरा शोरूम

– उद्घाटन अर्जुन पुरस्कार विजेता सुधा सिंह ने किया
महिलाओं को डायमंड ज्वेलरी का पसंदीदा बनेगा शोरूम

दैनिक सुदर्शन टुडे ब्यूरो

बरेली /फरीदपुर- विस्तार योजनाओं के तहत हरेकृष्णा ग्रुप ने बरेली शहर में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया है जो यूपी में आधुनिक सुविधाओं युक्त दूसरा शोरूम बना उद्घाटन दूसरी बार अर्जुन पुरस्कार विजेता ने किया उद्घाटन के मौके पर वंचित महिलाओं को बाटी 50 सिलाई मशीनें शानदार कारीगरी से परिपूर्ण है कृष्णा शोरूम उद्घाटन पर मुख्य अतिथि को संस्थापक और प्रबंध निदेशक द्वारा 5 लाख देने की घोषणा!
यूपी के बाद बरेली में हरे कृष्णा ग्रुप के सौजन्य से कृष्णा डायमंड ज्वैलरी शोरूम खोला गया है जो 2023 के लिए बनाई गई विस्तार योजनाओं के तहत है प्रदेश मैं कंपनी का दूसरा शोरूम है नए शोरूम के लांच के साथ कृष्णा ग्रुप को देश की सभी आधुनिक महिलाओं को डायमंड ज्वेलरी तक पहुंचाने का लक्ष्य है जिसमें बेहतरीन और पसंदीदा कलेक्शन प्रदान करने के लिए ज्वेलरी के शानदार डिजाइन है जो ग्राहकों के दिल की कसौटी पर खरा उतर कर उनकी जरूरतों को पूरा करेंगी मुख्य अतिथि का प्रबंध निदेशक ने पुष्प चक्र देकर स्वागत किया उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दो बार ओलंपिक एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता श्रीमती सुधा सिंह ने फीता काटकर किया उन्होंने दो टूक कहा कृष्णा शोरूम बरेली में शानदार प्रदर्शन करेगा जो ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेगा बरेली वासियों के लिए खुशी का विषय है शोरूम गहने खरीदने के इच्छुक सभी लोगों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है मुझे भी व्यक्तिगत रूप से ईयर रिंग्स का कलेक्शन पसंद आया जिसे किसी भी मौके पर पड़ा जा सकता हैग्रुप के प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा हम उत्तर प्रदेश में हरीकृष्ण ग्रुप की विरासत के साथ कृष्णा को बरेली में स्थापित करना चाहते हैं लांचिंग के मौके पर कृष्णा की संपत्ति और सप्लायर नेटवर्क जो देश के सबसे बेहतरीन और हीरे के सुंदर ब्रांड मौजूद है नए शोरूम के साथ भारत में अपने विस्तार का दायरा बढ़ाते हुए हमारा उद्देश्य महिलाओं को उनके लिए हर अवसर पर पहने जाने वाली डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध कराना है अपने नए शोरूम के साथ हम उपभोक्ताओं को हरीकृष्ण ग्रुप की विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करना चाहते हैं और उन्हें डायमंड ज्वेलरी के विभिन्न डिजाइन प्रस्तुत कर बरेली की शान बढ़ाना हमारा लक्ष्य है वही कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा कि कृष्णा का उद्देश्य अपने ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी के विस्तृत मॉडल मुहैया कराना है जिससे वे अपनी पसंद के गहनों का चुनाव कर सकें और पारंपरिक भारतीय आभूषणों के साथ नए जमाने में रोजाना पहने जाने वाले गहनों की पेशकश के साथ मिसाल कायम करें समापन पर ग्रुप के प्रबंध निदेशक ने चीफ गेस्ट श्रीमती सुधा सिंह को ₹500000 देने की घोषणा की उसी रकम से एथलेटिक खेल संस्था को मजबूत बनाने में हमारा ग्रुप आगे भी सहयोग करता रहेगा!
इस दौरान शोरूम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक पराग शाह के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे!

Related posts

रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत* घर में मचा कोहराम, जीआरपी ने पल्ला झाड़ा, सीमा विवाद में कई घंटे ट्रैक किनारे पड़ा रहा शव*

Ravi Sahu

पुलिस ने ईद उल अजहा से पूर्व नगर में फ्लैग मार्च किया

Ravi Sahu

Leave a Comment