Sudarshan Today
Other

आप शिव के हो जाए, शिव आपका हो जाएगा: – पं. श्री कृष्ण बुधौलिया वृंदावन

भैंसदेही:- अष्टम दिन शिव महापुराण की कथा में ईश्वर की भक्ति का महत्व बताया सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर जमकर झूमे श्रद्धालु।गर्मी और धूप की अनदेखी कर श्रद्धालु कथा सुनने के लिए 12 बजे से शाम पांच बजे तक पंडाल में बैठे रहे।श्री आर्य परिवार बाबा महाकाल के परम भक्त त्रिमूर्ति कहे जाने वाले कृष्णा कमल श्याम द्वारा आयोजित शिव महापुराण की कथा का गुरुवार को आटवा दिन रहा। कथा श्रवण करने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी हो रही। आयोजनकर्ता को हर दिन पंडाल बढ़ाना पड़ रहा है। इसके बाद भी जगह कम पड़ती जा रही और भोले के भक्त कथा सुनने के लिए धूप में भी खड़े हो रहे। गुरुवार को श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 3 हजार तक पहुंच गई। व्यास गादी का पूजन करने के बाद पं. शिवम कृष्ण बुधौलिया जी ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराई। उन्होंने कहा कि ईश्वर पर विश्वास करना सीख जाओ, फिर भगवान सब संभाल लेगा। एक साधे, सब सधे और सब साधे सब बिसराए। पं. बुधौलिया ने कहा कि तुम शिव के हो जाओ और शिव तुम्हारा हो जाएगा, फिर देखो मनुष्य का जीवन। कर्म करो, मेहनत करो और भगवान शिव को प्रतिदिन एक लौटा जल अर्पण करो।कथा को विस्तार देते हुए उन्होंने कहा कि शिव महापुराण कथा का अमृत जिसने पी लिया वह शिव का हो गया। उन्होंने कहा मनुष्य से गलती हो सकती है, ईश्वर से नहीं। शिव महापुराण की कथा सुनने का अवसर पर पुण्य कर्म करने वाले को ही मिलता है। पं. शिवम कृष्ण ने कथा पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं और नगरवासियों से कहा कि आपने भी कोई पुण्य अवश्य किया होगा तभी तो यहां शिव महापुराण का आयोजन हो रहा। भगवान की भक्ति में डूबे रहने, लीन रहने वाले का मूल्य महादेव स्वंय बढ़ा देते हैं और मनुष्य को इसका ज्ञान हीं नहीं हो पाता। कथा में पं. शिवम कृष्ण बुधौलिया जी द्वारा सुनाए भजनों पर कई बार श्रद्धालु महिला-पुरुष उठकर झूमते-नाचते रहे।

Related posts

थांदला युवा खेल महोत्सव का तेरहवा आयोजन होगा शुरू

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर ने जबेरा, नोहटा सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश:पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को गंभीरता और निष्ठा से निर्वाचन दायित्वों को पूरा करें

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन से नयापुरासोडरपुर के ग्रामीणों के जीवन में आयीं खुशियां घर पर ही नल से जल मिलने से दूर हुई समस्या

Ravi Sahu

नशाखोरी के खिलाफ महिलाओं ने जताया विरोध

Ravi Sahu

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment