Sudarshan Today
KASRABAD

नई सड़क पर होने लगे गड्ढे नगर परिषद और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं

लाखों रुपए के बजट वाली  लंबी सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण में गुणवत्ता की पोल उजागर हो रही है!

सुदर्शन टुडे से संवाददाता सेवकराम चौबे

कसरावद नगर परिषद द्वारा विशेष मद से निर्मित सड़क कुछ दिनों में उखड़ने लगी है  ! लाखों की लागत से बनी नगर की सीमेंट कंक्रीट सड़के इतनी जल्दी खस्ताहाल होने के बावजूद परिषद इससे गंभीरता से नहीं ले रही है! लाखों की लागत से बनी वार्ड दो कि  रोड इतनी जल्दी उखड़ने लगी गंगेश्वर महादेव मंदिर के गेट से लेकर डाक बंगले के सामने वाली सड़क तक निर्मित कंक्रीट सड़क की गिट्टी जगह जगह निकलने से गड्डे हो गए है! इन गड्ढों में पानी का भराव होने लगा है! इसके बाद भी ठेकेदार के द्वारा रोड निर्माण कार्य चालू है ! इसके बावजूद नगर के वार्डों में बनी सीमेंट कंक्रीट के कुछ महीनों में ही दम तोड़ने लगी नगर परिषद एवं ठेकेदार के द्वारा मरम्मत की सुध नहीं ली जा रही है ! आवाजाही में परेशानी हो रही है! लंबे इंतजार और दिक्कतों के बाद वार्ड 2 के मुख्य मार्ग पर सीमेंट कंक्रीट की सौगात मिली है! लेकिन सड़क कार्य के दौरान ही दम तोड़ने लगी ह!जिस सड़क की गुणवत्ता व निगरानी का जिम्मा नगर परिषद के इंजीनियर और कसरावद नगर परिषद एवं पार्षद ने स्वयं ले रखी थी! वार्ड के मुख्य मार्ग को गुणवत्तापूर्ण और गड्ढामुक्त बनाने की बात की गई थी! वह टिकाऊ साबित नहीं हो रही हैं! गंगेश्वर महादेव मंदिर के गेट से डाक बंगले के सामने वाली सड़क तक  के समीप जगह-जगह फटने लगी है ! ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण एवं घटिया मटेरियल उपयोग किए जाने से यह दिक्कतें आ रही है ! जस्ट का उपयोग 80% किया जा रहा है वही रेट 20% प्रतिशत उपयोग की जा रही है! इस सड़क को थोड़े समय के लिए टिकाऊ बनाने और और ठेकेदार का बिल पास करने में लगी है नगर परिषद के इंजीनियर के द्वारा! 10 सेंटीमीटर में ही रोड बनकर तैयार हो रही है जिसकी सूट इंजीनियर द्वारा नहीं ली जा रही है जब हमारे रिपोर्टर ने इंजीनियर से फोन पर चर्चा करना चाही तो फोन उठाने की जहमत तक नहीं चाही इससे स्पष्ट होता है के ठेकेदार की नाकामी को छुपाने के लिए इंजीनियर फोन नहीं उठा रहे हैं ! नगर परिषद के द्वारा शिकायतों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
कि जब यह रोड बनाया जा रहा है ! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रोड का ठेका ठेकेदार से पार्षद प्रतिनिधियों ने पेटी कॉन्ट्रैक्ट में ले रखा है, इसके टिकाऊपन व काम की गुणवत्ता को लेकर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं! विभागीय अधिकारियों से लेकर प्रशासन तक का ध्यान इस ओर आकर्षित भी कराया जा रहा है! इससे पूर्व में भी नगर में बनी सीमेंट कंक्रीट की रोडो के संबंध में नगर परिषद को अवगत करा दिया गया था जिसके
बावजूद इसके ठेकेदार, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी! नतीजा यह रहा कि निर्माण के बाद कुछ महीनों बाद ही दम तोड़ने लगी! आगे भी बन रही नगर की सीमेंट कांक्रीट रोड कुछ सर के निर्माण के दौरान ही दम तोड़ने लगी है! अगर नगर में इसी प्रकार से कार्य होता रहा तो कसरावद नगर की सड़कें
नहीं भर पाएगी दम!

जांच की जाएगी
उपयंत्री को जांच के आदेश दिए जाएंगे एवं काम में कमी पाए जाने पर उसे आगे से ठीक करा जाएगा
प्रियंका पंड्या नगर परिषद सीएमओ

Related posts

56 करोड़ 44 लाख रुपए का नकली बायोडीजल भेज चुके

Ravi Sahu

मजदूरों का प्रदर्शन पीडीपीएल कंपनी के सामने हड़ताल पर बैठे

Ravi Sahu

ग्राम बलगाव में तेंदुए ने किया डेढ़ साल के बछड़े का शिकार

Ravi Sahu

कसरावद में हुआ इलेक्ट्रो होम्योपैथी का महाकुंभ

Ravi Sahu

मानसी और प्रद्युम्न ने बढ़ाया प्रदेश का मान

Ravi Sahu

भारतीय पत्रकार संघ ए आई जे संगठन का गठन।।

Ravi Sahu

Leave a Comment