Sudarshan Today
aathner

“”विवेकानंद के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाने का करेंगे प्रयास – मधु चौहान””

“”विवेकानंद जयंती को व्यापक स्तर पर मनाने की बनी योजना””

आठनेर/मनीष राठौर

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में लगने वाली सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर अपने प्रयोगशाला ग्रामो एवं आठनेर के सभी पांचों सेक्टर में विवेकानंद जयंती के कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा जन अभियान परिषद आठनेर द्वारा बनाई गई।उक्त आशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने बताया कि विवेकानंदजी के विचार आज भी प्रासंगिक है।भारत के युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करने की महती आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंदजी के विचार आज भी निराश व्यक्ति के मन में उत्साह भर देते हैं। इसीलिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद आठनेर ने विवेकानंद जयंती के कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर मनाने का निश्चय किया है।साथ ही छात्र छात्राओं के द्वारा पेसा एक्ट की जानकारी को ग्राम ग्राम तक पहुंचाने का भी कार्य किया जा रहा है। इसी विषय को लेकर 10 जनवरी दिन मंगलवार को सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक का आयोजन विकासखंड कार्यालय पर किया जा रहा है। बैठक में समितियों के माध्यम से प्रस्फुटन ग्रामों में भी विवेकानंद जयंती मनाने की योजना बनाई जाएगी।विदित हो कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की कक्षाएं हर रविवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर में लगती हैं।जिसमें समाज कार्य में स्नातकोत्तर एवं समाज कार्य में स्नातक की कक्षाएं संचालित है। रविवार को आयोजित कक्षा में विशेष रूप से नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति आठनेर के अध्यक्ष कैलाश आजाद,चारुमति बंजारे,आशुतोष सिंह चौहान सहित सी एम सी एल डी पी के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

15‌ वर्ष की लीज एग्रीमेंट समय-सीमा खत्म न्यायालय ने कब्जा वारंट जारी किया किराएदार ने दबंगई दिखाते हुए सुरक्षा बाउंड्रीलाव तोड़ी 

Ravi Sahu

तालाब की पाल को तोड़कर बनाया खेत किसानों ने की शिकायत,,,,,,भौंरासा नायब तहसीलदार को किसानों ने दिया ज्ञापन,,,

Ravi Sahu

कियोस्क संचालक पर मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद भी गिरफ्तारी नही ?

rameshwarlakshne

भाजपा नगर मण्डल के सभी 57 बूथों पर मनाई प.दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

rameshwarlakshne

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

Leave a Comment