Sudarshan Today
aathner

15‌ वर्ष की लीज एग्रीमेंट समय-सीमा खत्म न्यायालय ने कब्जा वारंट जारी किया किराएदार ने दबंगई दिखाते हुए सुरक्षा बाउंड्रीलाव तोड़ी 

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

आठनेर।। नगर आठनेर के महेश चंद्र जयसवाल के निजी स्वामित्व वाली बैतूल रोड़ स्टेट बैंक के सामने वाले ज़मीन का 15 वर्षों की लीज एग्रीमेंट समय-सीमा खत्म होने पर न्यायालय ने महेशचंद्र जयसवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कब्जा वारंट जारी कर दिया लेकिन किराएदार आरती पति शिवकुमार कब्जा खाली करने तैयार नहीं हैं।। ऊपर से दबंगई दिखाते हुए सुरक्षा बाउंड्रीलाव को तोड दिया है चोरी की घटना को भी अंजान दिया है। इस पुरे प्रकरण में भूमी स्वामी फरियादी महेशचंद्र जयसवाल उनके पुत्र राहुल जयसवाल निवासी आठनेर ने इस विषय पर आठनेर थाना कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई है लेकिन पुलिस न्यायालय के आदेश को भी हवा में उडा रही है।। उक्त भूमि का कब्जे वारंट माननीय न्यायालय उषा उईके ने कब्जा रसीद जारी कर तत्काल महेशचंद्र जयसवाल को कब्जे के लिए आदेश जारी किया है। इधर पुरे मामले में राहुल जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे पिता की जमीन पर एचपी पेट्रोल शुरू करने कानूनी कार्रवाई कर 15 वर्षों की लीज एग्रीमेंट समय-सीमा थी जो खत्म हो गई।। न्यायालय के कब्जे आदेश के साथ खानदानी जमीन पर बनी बाउंड्रीलाव तोड़ दी। किराएदार आरती रूपेशवर साहु दबंगई दिखाते हुए मुझे और पिता पर दबंगई दिखाते हुए डरा-धमका कर सुरक्षा बाउंड्रीलाव को तोड दिया। पुलिस को पुरे प्रकरण में अलग-अलग मामलों में शिकायत की है ।। उक्त घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे में इन लोगों की हरकतों की विडियो ग्राफी रिकार्ड है।। जबकि किराएदार के पुत्र एवं अन्य सहयोगी व्यक्ति ने फैंसिंग तार जाली एवं अन्य सामग्री चोरी की घटना की पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है जिसमें सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने कायमी करी है।। सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने चोरी मामले में अपराध दर्ज करने की बात कही है लेकिन फरियादी राहुल जयसवाल ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।। न्यायालय के कब्जे आदेश पर आठनेर थाना के सहायक उपनिरीक्षक अरूण लोही ने तत्परता से कार्रवाई करते न्यालय आदेश पालन करने हुए फरियादी की शिकायत पर कार्तिक शिवकुमार सुर्रेवे रूपेशवर साहु राजेश साहु सहित अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।। इधर थाना प्रभारी ने इस मामले में आरोपी पर कठोर कार्यवाही नहीं की है।। उषा उईके न्यायालय के कब्जे वारंट आदेश लीज एग्रीमेंट सिविल कोर्ट के फैसले पंचनामा जैसे कार्यवाही विधिवत की है बावजूद इसके आठनेर पुलिस के द्वारा नामजद अनावेदकों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई है। फ़रियादी राहुल जयसवाल ने बताया है कब्जे के समय सुरक्षा बाउंड्रीलाव को इन व्यक्तियों ने दबंगई दिखाते हुए सुरक्षा बाउंड्रीलाव तोड़ दी।। पुरे घटनाक्रम का पुलिस को संज्ञान होने के बावजूद कठोर कार्यवाही नहीं होने से फरियादी राहुल जयसवाल ने नाराजगी जताई है पुलिस अधीक्षक बैतूल को सुचना दी है।।इनका कहना है कार्यवाही करेंगे।माननीय न्यायालय के कब्जे आदेश का पालन करते हुए मामले में कार्यवाहीं कर रहे हैं।। राजन उईके थाना प्रभारी आठनेर पुलिस इनका कहना है।फ़रियादी राहुल जयसवाल की शिकायत पर चोरी मामले में कायमी करी है पुलिस मामले में जांच कर रही है।।कमल सिंह ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना आठनेर

Related posts

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

तालाब की पाल को तोड़कर बनाया खेत किसानों ने की शिकायत,,,,,,भौंरासा नायब तहसीलदार को किसानों ने दिया ज्ञापन,,,

Ravi Sahu

आनलाईन कंट्रोलर बाक्स का कार्य तेजी से अलग-अलग पाईप लाईन शुरू होगी

Ravi Sahu

सिंगाजी जैसे शिष्य किसी युग में नहीं हुए :- चेतना भारती भैंसदेही ब्लाक में प्रसिद्ध है सन्त सिंगाजी महाराज दरबार

rameshwarlakshne

विकसित भारत यात्रा का मोर्चा सभाला रोशनी इवने ने दिलाया विकास का संकल्प

Ravi Sahu

आठनेर नगरपरिषद अधिकारी का आभार :- भालेकर

rameshwarlakshne

Leave a Comment