Sudarshan Today
seoniमध्य प्रदेश

सिवनी 12 जनवरी से विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 

*-दिनेश राय मुनमुन देगें फायनल विजेता को गोल्ड एवं उपविजेता को मिलेगें सिल्वर मेडल’*

 

*-10 जनवरी तक निःशुल्क पंजीयन कराना अनिवार्य है*

 

*सिवनी-* सिवनी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी की ओर से सिवनी विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी मो. जिब्राईल मंसूरी मीडिया प्रभारी द्वारा जारी विज्ञप्ति मे दी गयी है।

मीडिया प्रभारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में श्री मनीष मोनू मिश्रा विधायक प्रतिनिधी खेल विभाग ने बताया कि आगामी 12 जनवरी 2023 से नगर के बड़ा स्कूल मैदान में सिवनी विधानसभा क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी बच्चों, युवाओं के लिए लोकप्रिय विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी के ओर से ’सिवनी विधानसभा विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों के लिए बेट, स्टम्प, बॉल एवं स्पेशल टी-शर्ट प्रदाय की जायेगी, इसके साथ ही फायनल ‘‘गोल्ड कप’’ विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों ‘‘गोल्ड मेडल’’ एवं उप विजेता ‘‘सिल्वर कप’’ टीम के सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा। श्री मिश्रा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का निःशुल्क पंजीयन किया जायेगा एवं 10 जनवरी तक आवश्यक रुप से पंजीयन कराये। खिलाड़ी विधानसभा क्षेत्र का होना आवश्यक है, प्रत्येक खिलाड़ी का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, मैच दिवस पर समस्त टीम समय पूर्व मैदान पर पहुंचना अनिवार्य है, उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर की होगी तथा नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड की टीमों को को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता जिस भी पंचायत की टीम भाग लेंगी खिलाड़ी भी उसी पंचायत का होना आवश्यक है इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में जिस वार्ड की टीम होगी उसी वार्ड का खिलाड़ी भी होना चाहिए। आगे मनीष मोनू मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें श्री मनीष मोनू मिश्रा 9993298718, जिब्राइल मंसूरी 9424716370, श्री जितेन्द्र ठाकुर 9424757501 एवं श्री देवेन्द्र राठौर 9407400245 से अधिक जानकारी हेतु मोबाइल पर संपर्क कर सकते है और सिवनी विधायक कार्यालय बबरिया रोड सिवनी पर पहुॅचकर टीम का निःशुल्क पंजीयन करा सकते है।

Related posts

साहित्यिक संस्था साखी साहित्य परिषद के तत्त्वावधान में याद ए गुलाम कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

युवा मोर्चा मंडल समनापुर की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

गैरतगंज में पीजी कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर विधार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन के बीच नारेबाजी के साथ फूंका पुतला 

Ravi Sahu

मंडला ब्लाक में घर चलो- घर घर चलो कांग्रेस सदस्यता अभियान

asmitakushwaha

ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे तीन दिवस में कराएं कलेक्टर

asmitakushwaha

ग्राम सियाखेड़ी निवासी प्रेम एवं सुश्री राजकुमारी दिव्यांगजनों का बनाया गया आधार पंजीयन

Ravi Sahu

Leave a Comment