Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी का कायाकल्प साथ ही बच्चो का भविष्य सवारने मे लगे शिक्षक

 

स्कूल के साथ बच्चो के भविष्य को संस्कार और शिक्षा देने मे लगे शिक्षक कर रहे अभिनव पहल

 

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी ग्राम पंचायत किसलपुरी मे बालक माध्यामिक शाला किसलपुरी के प्रांगण मे ही बालक प्राथमिक एवं कन्या प्राथमिक शाला है एक वर्ष से उपलब्ध साधनो और कुछ करने की प्रबल इच्छा ने इस स्कूल की दशा और दिशा ही बदल दिया एक वर्ष पहले इस स्कूल की दशा जर्जर थी लेकिन समय सब बदल देता है यहां एक वर्ष पहले तबादला होने पर पवन साहू नाम के शिक्षक का आना हुआ चुकि बताया जाता है कि शिक्षक जहां भी पहले रहे है बहा के स्कूल की तस्वीर ही बदल गई उर्जावान शिक्षक पवन साहू के साथ उनका पूरा स्टाफ भी तनमन धन से स्कूल और बच्चो का भविष्य सवारने मे लगे है शिक्षक को देखा गया जो कि बच्चे स्कूल नही आते तो घर से बच्चो का लाकर शिक्षा दे रहे आसपास के गाँव के लोग भी शिक्षक की कार्यशैली की प्रसंसा करते हैं खेल कूद के साथ नैतिक शारीरिक शिक्षा भी बच्चो को दी जाती है स्कूल के उपलब्ध साधनो एवं आपसी तालमेल से अनुपयोगी भवनो को भी साफ सुथरा एवं उपयोगी वना लिया गया प्राईवेट स्कूल को भी आज एक वर्ष मे पीछे छोड़ने बाला स्कूल वना किसलपुरी बालक माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक के मार्गदर्शन पवन साहू के नेतृत्व मे केंसर जैसी गंभीर बीमारी को – मात दे रही शिक्षिका सुनीता उइके बच्चो को पढाने के साथ स्कूल को सवारने मे लगी रहती है उन्ही की साथी शिक्षका योगिता चक्रवर्ती भी स्कूल को सजाने के साथ शिक्षा दान देकर बच्चो को सवार रही स्कूल केम्पस मे माई की बगियाँ गार्डन और टूरिज्म से संबंधित प्रतीक कैम्पस में विजली साफ सफाई .सब्जियां भी लगाई गई ग्राम के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी शिक्षको के कार्यप्रणाली की प्रसंसा कर रहे

वर्जन शिक्षक पवन साहू

मेरा कर्तव्य है बच्चों का भविष्य सवारने का मेरे माता पिता गुरुजन मेरे मित्र प्रेरक है स्कूल में एक अच्छा वातावरण का निर्माण होना चाहिए इसके लिए भी शिक्षक को प्रयास करने चाहिए मेरे सहपाठी शिक्षक पूरी टीम मेरा साथ दे रहे और बच्चो को उत्कृष्ट शिक्षा देने का काम भी हम कर रहे हैं बच्चों के बैठने के लिए अतिरिक्त कक्ष और मध्यान भोजन पकाने के लिए यह किचन की आवश्यकता है

Related posts

पुलिस थाना पिछोर ने ग्राम मजरा हर्षपुरा ग्राम दबियकला में पिता से झगड़ा कर रहे दो पुत्रों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

asmitakushwaha

भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर बन गया कामर्शियल मार्केट

Ravi Sahu

MP : लापरवाही पर एक्शन, पंचायत सचिव सहित 3 निलंबित, 1 की वेतन वृद्धि रोकी, 10 के वेतन काटे, 7 को नोटिस जारी

Ravi Sahu

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के अधिकारियों को दिए निर्देश आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेण्डमाइजेशन 22 मार्च को

Ravi Sahu

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत नगर के स्कूलों में :* 

Ravi Sahu

Leave a Comment