Sudarshan Today
dhar

जिले के नो नगरीय निकाय चुनाव में रायसुमारी के लिए प्रभारी बनाए गए

धार सुदर्शन टुडे – भारतीय जनता पार्टी ने आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर रायशुमारी के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है जिले में 3 नगर पालिका परिषद और 6 नगर परिषद के चुनाव होना हे कुल 9 नगरीय निकाय में रायसुमारी हेतु प्रभारी बनाए गए हैं ।
भाजपा जिला कार्यालय पर एक महती बैठक में जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल ने नगरीय निकाय चुनाव में 9 नगरीय निकायों में रायसुमारी के लिए प्रभारी घोषित किया है। जिले के नो स्थानीय निकायों के रायसुमारी परिवेक्षक के रूप में प्रभारी बनाया गया है जो इस प्रकार है।
पिथमपुर नगर पालिका प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री सन्नी रिन, धार नगर पालिका प्रभारी जिला कार्यालय मंत्री मनोज ठाकुर, मनावर नगर पालिका प्रभारी जिला उपाध्यक्ष विकास मेहरवाल , सरदारपुर नगर परिषद प्रभारी भाजपा नेता नरेश राजपुरोहित, कुक्षी नगर परिषद प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, डही नगर परिषद प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष निलेश राठौड़,धरमपुरी नगर परिषद प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री जयराम गावर एवं सह प्रभारी डॉ विजयवर्गीय, राजगढ़ नगर परिषद प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, धामनोद नगर परिषद प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू श्रीमाली को बनाया गया है।
जिले के 166 वार्डो में एक साथ एक समय होगी रायसुमारी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की 9 नगरीय निकायों के 166 वार्डो में मंगलवार 3 जनवरी को जिले में एक साथ एक समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपेक्षित श्रेणी के सदस्यों को आमंत्रित कर इसमें पार्षद के दावेदारों के नामों को लेकर रायसुमारी होगी। इस के लिए संगठन ने बैठक कर के 9 नगरीय निकाय रायसुमारी प्रभारी और 166 वार्डो में रायसुमारी हेतु वार्ड परिवेक्षक नियुक्त कर दिए है।

Related posts

रंग पंचमी पर निकलेगी राधाकृष्ण समरसता फागयात्रा

Ravi Sahu

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त

Ravi Sahu

भाजपा धार नगर सेनापति मंडल की मंडल कार्यसमिति बैठक संपन्न

Ravi Sahu

मनावर में बाईपास की मांग को लेकर मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा रैली के पश्चात अपना नामांकन पत्र करेगी दाखिल 

Ravi Sahu

महिलाओं में गर्भावस्था में मधुमेह बढ़ रहा, जागरुकता जरूरी – डॉ अशोक जैन

Ravi Sahu

Leave a Comment