Sudarshan Today
DAMOH

जेल में विशेष भोज,एक सेवानिवृत्त,दो की पदोन्नति

 

दमोह/नीलेश विश्वकर्मा

दमोह जेल में विशेष भोजन की व्यवस्था को लेकर बंदियों में खासा उत्साह देखा गया बंदीजन प्रसन्न थे उनको आज नव वर्ष के पर्व पर जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति ने स्वयं के खर्चे पर जेल में विशेष भोजन की व्यवस्था करवाई थी नूतन वर्ष 2023 के प्रथम दिन सभी को पूड़ी सब्जी और मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी. ज्ञात हो जेल अधीक्षक श्री प्रजापति लगातार कैदियों को एक पारिवारिक और सकारात्मक माहौल प्रदान करने के साथ उनको अच्छा नागरिक बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में वर्ष 2023 के प्रथम दिन जेल अधीक्षक श्री प्रजापति ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा आप सब अपने जीवन की एक-एक बुराई को छोड़ने का आज ही से संकल्प लें और आगे बढ़ें. उन्होंने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में संदेश और संकेत देते हुए कहा कि हम सबको एक अच्छे नागरिक बनना है, राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना है.उन्होंने नशा करने वाले लोगों से आग्रह किया कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए. इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री प्रजापति ने वर्ष 2023 की सभी बंदीओ को शुभकामनाएं भी दी एक सेवानिवृत्त दो की पदोन्नति
वर्ष 2022 का अंतिम दिन जहां जेल में लगभग 37 वर्षों तक सेवाएं देने वाले मुख्य प्रहरी रम्मू लाल रैकवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर शॉल श्रीफल और पुष्प हार से जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति ने सम्मानित किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा लगातार समर्पण और कर्तव्य के प्रति सजग रहने वाले मुख्य प्रहरी रम्मू लाल रैकवार के द्वारा जेल प्रशासन में दी गई सेवाएं यादगार रही हैं उनका व्यवहार और शालीनता के साथ समर्पित भाव से कार्य करना सभी कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा.मुख्य प्रहरी रम्मू लाल रैकवार को स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जेल में दो प्रहरिंयो को पदोन्नति मिलने पर जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति ने बैच लगाया एवं शुभकामनाएं दी ज्ञात हो कि जेल में सेवाएं दे रहे प्रहरी प्रीतमलाल एवं रोशन लाल को पदोन्नति में प्रमुख मुख्य प्रहरी बनाया गया है.

Related posts

ब्यारमा नदी के बीचों बीच जटेरा बाबा मंदिर में चल रही भागवत कथा का आज होगा समापन

Ravi Sahu

टाइपिंग के अवैध अभिलेख प्रस्तुति के आधार पर सालों से लाभ ले रहा लेखापाल

Ravi Sahu

आचार्य सिद्धांत सागर का तीर्थ क्षेत्र बेलाजी से हुआ सिंगपुर की ओर बिहार

Ravi Sahu

संभाग स्तरीय सी.एम. राइज शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Ravi Sahu

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Ravi Sahu

कुण्डलपुर की गौरव गाथा नाटक में कलाकारों ने दिखाया अभिनय का जौहर

Ravi Sahu

Leave a Comment