विश्व कैंसर दिवस पर श्री विनायकम स्कूल में संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
बैतूल/मनीष राठौर
।।नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री विनायकम स्कूल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला और संगोष्ठी के माध्यम से जागरूकता प्रसारित की गई। जहां नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाई, वही संगोष्ठी के माध्यम से कैंसर के विषय में अपने विचार एवं विस्तृत जानकारियां देकर समाज को इस गंभीर बीमारी के प्रति सजग होने का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से लक्ष्मीतरु जैसे औषधीय गुणों से युक्त पौधों को अधिक से अधिक लगाने की अपील की गई। इसके अलावा लोगों से तम्बाकू व अन्य कैंसर कारक उत्पादों से दूर रहने की अपील भी की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चेतन बर्डे, द्वितीय पुरस्कार कलश यादव, तृतीय पुरस्कार जयश्री सायरे एवं सांत्वना पुरस्कार विनय दियावार को दिया गया वही संगोष्ठी विधा में प्रथम पुरस्कार यामोली मालवी, द्वितीय पुरस्कार उजमा कौशर, तृतीय पुरस्कार श्रेया मालवी एवं सांत्वना पुरस्कार मानव यादवको दिया गया।