Sudarshan Today
SABALGARH

भाजपा का नगरीय निकाय पार्षद प्रशिक्षण वर्ग सबलगढ़ में संपन्न।

 

3 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

द्वारिका प्रसाद गुप्ता (गुड्डा)

सबलगढ़/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय जनप्रतिनिधि जिला प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसमें जिला प्रशिक्षण वर्ग सबलगढ़ के रामहँस पैलेस में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण पांच सत्रों में रखा गया प्रशिक्षण में भाजपा की विचार कार्यपद्धति एवं हमारा समन्वय,लोक व्यवहार,भाजपा की जनकल्याण कारी योजनाएं अंत्योदय से नगरोदय, बढ़ता भारत बढ़ता मध्यप्रदेश, केंद्र व राज्यसरकार की नीतियां,विकासपरख उपलब्धियां, शोशल मीडिया एवं मीडिया की भूमिका के विषय में मंचासीन अतिथियों बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र भाजपा के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया पूर्व साडा अध्यक्ष एवं भाजपा जिला प्रभारी जयसिंह कुशवाह एवं जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता ने अपने अपने विचार रखे मंचासीन अतिथियों में रघुराज सिंह कंसाना राज्यमंत्री,गिर्राज डंडोतिया राज्यमंत्री,,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र मरैया,जिला महामंत्री चारू डंडोतिया आदि ने इन बिंदुओं पर अपने विचार रखे मंचासीन सभी अतिथियों का बसंत बंसल और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया एवं 2022 में नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाया जाए जिससे जनता सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की हर सम्भव मदद करें एवं आगामी 2023 के विधानसभा के चुनावों में अभी से एकजुट होकर कार्य करना है जिससे चौथी बार भाजपा की सरकार बन सके इस अवसर पर विजय जादौन जिलामंत्री द्वारा अन्य दलों से आये निर्वाचित पार्षदों ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की जिसमें वार्ड 10 के पार्षद एवं नपा उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता/मनोज प्रताप जादौन ,वार्ड नं 09 से पार्षद अपर्णा/रामकुमार त्यागी,वार्ड 12 की पार्षद गुंजा लक्ष्मण जाटव ने भाजपा की रीति नीति एवं विचारधारा को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण में जिले एवं मंडलों से करीब दो सैंकड़ा से अधिक पुरूष एवं महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया उपस्थित कार्यकर्ताओं को चाय नाश्ता एवं भोजन की भी व्यवस्था भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बसंत बंसल की ओर से रखी गई।

Related posts

आज दिनांक ३/१/२०२३ को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा १८९७ के पदाधिकारियौं द्वारा, जिनमें श्री गजेंद्र सिंह राठौर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी ,

Ravi Sahu

विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र सबलगढ़।।

Ravi Sahu

विकास यात्रा नगरीय क्षेत्र सबलगढ़ में आज से प्रारंभ हुई

Ravi Sahu

लालसिंह राठौर ने सबलगढ़ नगर पालिका परिषद के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

सबलगढ़ विधानसभा के नगर परिषद् झुंडपुरा में विकास यात्रा पहुंची भारतीय जनता पार्टी के

Ravi Sahu

हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाया ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जन्म दिवस।

Ravi Sahu

Leave a Comment