Sudarshan Today
Other

श्रद्धेय ठाकरे जी ने असंख्य कार्यकर्ताओं का निर्माण किया- डॉ विजयवर्गीय

 

धार सुदर्शन टुडे । स्व. ठाकरे जी के बताए मार्ग पर चलकर ही आज मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन तैयार हुआ है, जिसकी प्रशंसा पूरे देश में की जाती है। ठाकरे जी हमारे प्रेरणापुंज हैं। आज हम ठाकरे जी के बताए मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लेते हैं।
बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे का स्मरण करते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ शरद विजयवर्गीय ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष, लाखों कार्यकर्ताओं को विचार के आधार पर खड़ा करने वाले, पार्टी के संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने वाले, जनसेवा के लिए राजनीति की प्रेरणा देने वाले श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्य तिथि है। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी की तपस्या से आज पार्टी का विशाल संगठन खडा है, भाजपा का आज जो स्वरूप दिख रहा है, उसके मूल में ठाकरे जी ही हैं। उनका भाषण नहीं, आचरण बोलता था।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि स्मरण कार्यक्रम में धार नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, विवेक गौड़, नगर महामंत्री पुरुषोत्तम चौहान, राजेश डाबी, मयंक म्हाले, राकेश दुर्गेश्वर, अंकित भावसार, पार्षद हुकूम लश्करी, मनीष प्रधान, बालकृष्ण चावडा, सोनिया राठौर, भय्युराम, महेश बोडाने, राजेंद्र राठौर, कुंदन भूरिया, सीमा पाल, अल्पना जोशी आशुतोष विजयवर्गीय एडव्होकेट, सनी होड़ा, लक्ष्मण पटेल, कमलेश बिंजवा, चंचल पालोडिया, पराग भोंसले, आदित्य जाधव, अमित शर्मा, चिन्टू राठौर, कमल हरोड, राहुल परमार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

Related posts

22 जनवरी कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुई

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी के पार्षद बन घर पहुंचकर देंगे जन सेवाएं:पी.डी.खैरवार

Ravi Sahu

*जिले के वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन पुलिस लाइन में परेड, बलवा का डेमो, जवानों से संवाद, पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी।

Ravi Sahu

एनईपी के अंतर्गत इन्टरशिप की कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Ravi Sahu

हितेशचंद्रसूरीश्वरजी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश होगा के प्रवेश पर मालवा निमाड़ से हजारों गुरुभक्त पहुचेगे

Ravi Sahu

लोकायुक्त के शिकंजे में आने के बाद भी उच्च पदों में पदस्थ है अधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment