Sudarshan Today
katni

5वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 में मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व करने जबलपुर के खिलाड़ी हुए रवाना

 

राजेंद्र खरे कटनी

जबलपुर : मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के अध्यक्ष मिलन मुखर्जी महासचिव राजकुमार यादव ने बताया कि 5वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 के लिए जबलपुर शहर के 15 खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता दिनांक 29 दिसंबर से 31दिसम्बर 2022 तक साइंस कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल सरकंडा बास्केटबॉल इंडोर हॉल बिलासपुर छत्तीसगढ़ में होने जा रही है। मध्यप्रदेश टीम दल के कोच जयराज चौधरी को नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय स्पर्धा में रैफरी शिवानी बेन को प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया गया है।इस प्रतियोगिता में क्योरगी,पुम्से, किकिंग, खेल विधा सम्पन्न की जाएगी।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है – मानवराज यादव, हार्दिक कोरी, वैभव श्रीवास्तव, कार्तिक यादव, आभास पारस,अरमान पारस,मानवी यादव, शशांक यादव, मोहित यादव, तेजस्विनी भलावी,अंशिता रॉय,अमिष्का रॉय, कृतिका खियानी, मिताली यादव , शिवानी बेन ।इस अवसर पर मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी, मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन सुश्री मधु यादव अर्जुन अवार्डी पूर्व कप्तान अखिल भारतीय महिला हॉकी टीम,मिलन मुखर्जी अध्यक्ष प्रेमनगर कालीबाड़ी मदनमहल,शुगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवीं महापौर सदस्य नगर निगम जबलपुर,मिलिंद्र भालेकर प्रदेश मंत्री प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ मध्यप्रदेश, मनोज यादव नगर अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर, जितेन्द्र यादव वरिष्ट समाजसेवी आदि ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अधिक से अधिक पदक अर्जित करने हेतु शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी ।

Related posts

कछार गांव बड़ा में भगवान के जन्मोत्सव में निकाला गया भव्य जुलूस

Ravi Sahu

विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी अब पानी की समस्या से नहीं जूझेंगी छात्राएं हरदुआ छात्रावास में 15 दिन के भीतर ही कलेक्टर ने शुरू कराया हैंडपंप

Ravi Sahu

ग्राम परसेल में विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे जिला पंचायत सदस्य अजय गौटिया

Ravi Sahu

ग्राम परसेल में स्थापित की गई संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा

Ravi Sahu

कटनी में अजय गौीटिया के नेतृत्व में आदिवासी संगठनों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं सीधी में आदिवासी युवक पर अमानवीयता के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पुष्पावती नगरी बिलहरी में श्री शिवशक्ति महापुराण का भव्य आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment