Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

नगर का नाम रोशन किया मिस फ्रेशर्स बनी तनुप्रिया

संजय गुप्ता गाडरवारा

 

गाडरवारा के पटेल वार्ड की तनुप्रिया रजक  जिन्होंने  रजक समाज एवं नगर का नाम रोशन किया  ज्ञान गंगा कॉलेज जबलपुर में हर साल की तरह रैप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,इस साल भी नये  शस्त्र से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिये फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस पार्टी में 316 बच्चों ने भाग लिया उनके बीच रैंप वॉक प्रतियोगिता का कार्य कराया गया और उस आधार पर 16 बच्चे सेलेक्ट हुए,जिसमे से मिस फ्रेशर्स तनुप्रिया रजक और मिस्टर फ्रेशर मानस जैन बने,वही फर्स्ट रनर अप अभिषेक राजपूत सौम्या जैन  और सेकेंड रनर अप तनीषा शुक्ला  अनुज शर्मा बने,इस मौके पर कॉलेज के सभी पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थी। गौरतलब हो कि रैंप वॉक प्रतियोगिता मिस  फ्रेशर्स    तनुप्रिया रजक गाडरवारा के पटैल वार्ड की निवासी हैं, जिन्होंने नगर के साथ ही अपने रजक परिवार का नाम रोशन किया। पटैल वार्ड में स्थित है नगर के शुभचिंतक एवं समाज के व परिवार के लोगों ने खुशी की लहर है मां हिंगलाज मंदिर के सेवक बड़े पापा मुकेश,गुड्डू,चाचा नरेश,पिता चंचल ( चंचू पहलवान ) उनके सभी शुभचिंतकों ने तनुप्रिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं बधाइयां दी।*नगर का नाम रोशन किया मिस फ्रेशर्स बनी तनुप्रिया*
संजय गुप्ता गाडरवारा/ गाडरवारा के पटेल वार्ड की तनुप्रिया रजक जिन्होंने रजक समाज एवं नगर का नाम रोशन किया ज्ञान गंगा कॉलेज जबलपुर में हर साल की तरह रैप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है,इस साल भी नये शस्त्र से जुड़े छात्र-छात्राओं के लिये फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस पार्टी में 316 बच्चों ने भाग लिया उनके बीच रैंप वॉक प्रतियोगिता का कार्य कराया गया और उस आधार पर 16 बच्चे सेलेक्ट हुए,जिसमे से मिस फ्रेशर्स तनुप्रिया रजक और मिस्टर फ्रेशर मानस जैन बने,वही फर्स्ट रनर अप अभिषेक राजपूत सौम्या जैन और सेकेंड रनर अप तनीषा शुक्ला अनुज शर्मा बने,इस मौके पर कॉलेज के सभी पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थी। गौरतलब हो कि रैंप वॉक प्रतियोगिता मिस फ्रेशर्स तनुप्रिया रजक गाडरवारा के पटैल वार्ड की निवासी हैं, जिन्होंने नगर के साथ ही अपने रजक परिवार का नाम रोशन किया। पटैल वार्ड में स्थित है नगर के शुभचिंतक एवं समाज के व परिवार के लोगों ने खुशी की लहर है मां हिंगलाज मंदिर के सेवक बड़े पापा मुकेश,गुड्डू,चाचा नरेश,पिता चंचल ( चंचू पहलवान ) उनके सभी शुभचिंतकों ने तनुप्रिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं बधाइयां दी।

Related posts

आसमान में दिखी खगोलीय घटना तारों की लंबी लाइन लोगों ने बनाए वीडियो और फोटो

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पोषण माह का समापन सुपोषित ग्राम सुपोषित प्रदेश

Ravi Sahu

डिण्डौरी: जिले में चालीस हजार पक्के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के माध्यम से बनाए जायेंगे

asmitakushwaha

हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार आगामी त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

उन्नाव में आगरा के युवक का सड़क किनारे मिला शव, ईंट से हत्या करने की जताई जा रही आशंका 

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव में संघ की रही अहम भूमिका, राष्ट्रवाद, हिंदुत्व के मुद्दे और संघ की जमीनी मेहनत से मिले अप्रत्याशित परिणाम

Ravi Sahu

Leave a Comment