Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शुजालपुर जैन समाजजनों द्वारा सौंपा ज्ञापन

संजय गोस्वामी

शुजालपुर । संपूर्ण जैन समाज की आस्था के केंद्र बिन्दु, समग्र जैन समाज के सबसे बडे तीर्थक्षेत्रा

श्रीसम्मेदशिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा विगत दिनों पर्यटन स्थल घोषित किये जाने से

तीर्थक्षेत्रा की पवित्राता नष्ट होने के साथ ही, जैन धर्मावलंबियों की आस्था को गहरी चोंट पहुंची है।

अतः देशभर से विरोध के स्वर उभर रहें हैं । पूरे भारत वर्ष की विभिन्न तीर्थक्षेत्रा रक्षा समितियों

इत्यादि के आव्हान पर शुजालपुर में भी संगठानिक रूप मे दिनांक 11/12/2022,रविवार को प्रातः

10 बजे झारखंड सरकार के अमर्यादित,अव्यवहारिक व समग्र जैन समाज को गहरी ठैस पहुंचाने

वाले निर्णय के विरोध मे स्थानीय सक्षम अधिकारी को राष्ट्रपति व झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्राी के

नाम एक ज्ञापन सौंपकर गलत निर्णय को वापस लेने का आव्हान किया । जिसमें प्रत्येक वर्ग

पुरूष/महिला/बच्चे बडी संख्या मे प्रातः 10.00 बजे श्री शान्तीनाथ दिगम्बर जैन

मंदिर पर उपस्थित होकर रैली के माध्यम से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस चैकी चैरोहे

पर सक्षम अधिकारी तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया को ज्ञापन सौंपकर तीर्थक्षेत्रा को बचाने मे अपनी सहभागिता की।

इस अवसर पर रैली व ज्ञापन के संयोजक नरेन्द्र रहे एवं ज्ञापन का वाचन संतोष जैन द्वारा किया गया

एवं हेमंत जैन,सीमित जैन,रचना जैन,ग्रीष्मा शाह,राजेन्द्र जैन‘राज’,नवरतन धारीवाल,सचिन जैन,अतुल सिरमौर आदि समाज

जनों ने अपने विचार व्यक्त कर आक्रोश जताया । अंत में आभार प्रदर्शन विनोद जैन मेडिकल द्वारा माना गया

इस अवसर पर धीरेश शाह,अभिनंदन जैन, अभिषेक जैन ‘सम्यक’,सर्वेश पोखरना,कमल चोपड़ा,

सुरेश मारवाड़ी,बालचंद्र जैन,अजय शाह,विपुल गांधी,अनुराग जैन,अरिहंत जैन ‘गेस’,संदीप जैन आदि बड़ी संख्या

में समाजजन उपस्थित रहें ।

Related posts

मेडिकल स्टोर की एक्सपायर्ड हो चुकी दवाई नष्ट कराई गई

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत आज दिनांक 03 जनवरी को विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में प्रवेश करेगी यात्रा

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया मे सिकल सेल शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

एक एकड़ से ज्यादा दायरे में फैला एक वटवृक्ष नाम ही है वटे्श्वर धाम पिपरिया

Ravi Sahu

मां रतनगढ़ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक अभी से तैयारी शुरू करने के भी निर्देश

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिला अस्पताल की 100 अधिक नर्सिंग स्टॉप 10 सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है

Ravi Sahu

Leave a Comment