Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत आज दिनांक 03 जनवरी को विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में प्रवेश करेगी यात्रा

सुदर्शन टुडे गुना

।।जिले में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जा रहे हैं कार्यक्रम।।

कलेक्‍टर अमनवीर सिंह बैंस के निर्देशन में शासन के निर्देशानुसार भारत विकसित संकल्प यात्रा जारी है। केंद्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देना है एवं उन्‍हें लाभांवित किये जाने के उद्देश्‍य से गुना जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ प्रतिदिन निर्धारित रूट अनुसार ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रही हैं।इसी क्रम में दिनांक 03 जनवरी 2024 को ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का भ्रमण रुट चार्ट इस प्रकार रहेगा। राघौगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुरा सुबह/ मोतीपुरा दोपहर के लिए डे-नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग गुना कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार आरोन अंतर्गत ग्राम पंचायत देहरीकला सुबह/ चौपना दोपहर बाद के लिए डे-नोडल अधिकारी उपसंचालक कृषि गुना, बमोरी अंतर्गत वेन-1 लालोनी सुबह/ कुशेपुर दोपहर बाद के लिए डे-नोडल अधिकारी जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र गुना तथा बमोरी वेन-2 काबरबमौरी सुबह/ गढ़ला उजारी दोपहर बाद के लिए डे-नोडल अधिकारी प्रबंधक लोक सेवा गुना, चांचौडा अंतर्गत वेन-1 झूकरा सुबह/ जलालपुरा दोपहर बाद के लिए डे-नोडल अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी तथा चांचौडा वेन-2 बडौद सुबह/ तलाबडा आम्‍वेह दोपहर बाद के लिए डे-नोडल अधिकारी कार्यपालन अधिकारी जिला गृह निर्माण मण्‍डल गुना तथा गुना अंतर्गत मझौला सुबह/ नयागांव दोपहर बाद के लिए डे-नोडल अधिकारी कार्यापालन यंत्री पी.आई.यू. गुना ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान उपस्थित रहेंगे।इसी क्रम में आज ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अंतर्गत बमोरी के ग्राम पंचायत मगरोडा एवं कांसल के डे-नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। बमोरी के ही ग्राम पंचायत डोगरी एवं देहरी के डे-नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जल निगम, राघौगढ अंतर्गत बरखेडीडांग एवं चौपडा़ के डे-नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, चांचौडा अंतर्गत ग्राम पंचायत मांगरोन एवं कुसुमपुरा के डे-नोडल अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी तथा चांचौडा के ही ग्राम पंचायत मोहनपुर एवं आमखेडा़ के डे-नोडल अधिकारी जिला पंजीयक, आरोन अंतर्गत ग्राम पंचायत पहारूआ एवं पतलेश्‍वर के डे-नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्यादित तथा गुना अंतर्गत सिरसी एवं करीली के डे-नोडल अधिकारी उपायुक्‍त सहकारिता गुना ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

 

 

 

Related posts

सिख एवं जैन समुदाय में गुरुद्वारे की जमीन को लेकर अचानक हुआ विवाद लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल

Ravi Sahu

प्रदेश के अध्यापको को अनिश्चितकालीन हड़ताल भोपाल चले,भोपाल भरे कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की…..प्रांताध्यक्ष-भरत पटेल* 

Ravi Sahu

नाम-निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण 4 सितंबर को

Ravi Sahu

फाग उत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा के कमर्चारी प्रधानमंत्री आवास की 184 लोगो के नाम की सूची बोड़ा में सार्वजनिक जगह चिपकाई गई

sapnarajput

अठारवें राउंड में रीवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को कांटे की दी टक्कर

Ravi Sahu

Leave a Comment