Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

प्रदेश के अध्यापको को अनिश्चितकालीन हड़ताल भोपाल चले,भोपाल भरे कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की…..प्रांताध्यक्ष-भरत पटेल* 

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा 7067375250*

 

*काछीबड़ौदा(धार)* मध्यप्रदेश के आजाद अध्यापक शिक्षक संवर्ग के प्रांताध्यक्ष भाई भरत पटेल ने प्रदेश के समस्त अध्यापक साथीयो से अपील हैं कि हमारे अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को अंशदाई पेंशन व पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए भोपाल चले,भोपाल भरे कार्यक्रम में 13 सितंबर 2022 को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी और अन्य विभागों के कर्मचारी भोपाल चलें भोपाल भरें कार्यक्रम को सफल बनावे।मध्यप्रदेश अध्यापक शिक्षक संवर्ग साथी चाहते हैं कि अब अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित क्रमोन्नति,समयमान,वेतनमान,पदोन्नति,अनुकंपा नियुक्ति के विभागीय आदेश जारी होना चाहिए। समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी भोपाल में शुरू होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हो। मध्यप्रदेश अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी चाहते हैं कि विगत वर्षों में प्रतिनियुक्ति से स्थानांतरित जो अध्यापक शिक्षक संवर्ग साथी जनजाति कार्य विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग से जनजाति कार्य विभाग में स्थानांतरित हुए थे। वे वर्तमान में पदस्थ विभाग में यथावत रहना चाहते हैं। तो ऐसे समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग भरपूर तैयारी कर ले। साथ ही अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी नवीन शिक्षक संवर्ग में आने से उनकी पुरानी पेंशन बहाली में,ग्रेच्युटी में सेवा अवधि की गणना क्रमोन्नति,समयमान,वेतनमान की भांति शिक्षाकर्मी और संविदा शिक्षक संवर्ग की प्रथम नियुक्ति दिनांक से की जावे। मध्यप्रदेश के गुरूजी संवर्ग से अध्यापक शिक्षक संवर्ग में शामिल साथी है यदि वे चाहते हैं कि उन्हें भी शिक्षा गारंटी शाला से उनकी शासकीय प्राथमिक शाला उन्नयन दिनांक से वरिष्ठता प्राप्त हो तो ऐसे समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी भी सम्मिलित होवे।

ओर जो अध्यापक संवर्ग के साथी नवीन शिक्षक संवर्ग में अभी तक शामिल हो पाएं हैं यदि वे चाहते हैं कि उनके भी नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होवे।मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक, मोबाइल स्त्रोत समन्वयक,कंप्यूटर आपरेटर,रोजगार सहायक, पंचायत सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका चाहते हैं कि उनकी भी वर्षों से लंबित मांगों और समस्याओं का निराकरण होना चाहिए तो ऐसे समस्त कर्मचारी एकजुट होकर 13 सितंबर से भोपाल में शुरू होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने के लिए भोपाल चलें भोपाल भरें,भोपाल में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। धार जिला अध्यक्ष ओ.पी.राठौर ने बताया कि धार जिले के 13 ब्लॉकों से 2500 नवीन संवर्ग के शिक्षक भोपाल तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। उक्त जानकारी आजाद अध्यापक शिक्षक संवर्ग के जिला अध्यक्ष जिला शाखा धार ओ.पी.राठौर ने दी।

Related posts

आधार सेवा के नाम पर आमजन हो रहें ठगी का शिकार

Ravi Sahu

सामाजिक संस्था द्वारिका न्यू अभिनव एजूकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट संस्थान खेजरा कला में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता

Ravi Sahu

अंकुर अभियान के तृतीय चरण का आज आखरी दिन प्रशिक्षित शिक्षक बच्चो को ओर भी बहेतर तरीके से सिखाएंगे

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन मतलब नल खोलते ही आम नागरिकों को पानी मिले- कलेक्टर श्री कुमार जल जीवन मिशन योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा

Ravi Sahu

वरिष्ठ समाजसेवी अतुल कुमार बारी भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य नामित

Ravi Sahu

भीकनगांव एसडीएम ने कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment