Sudarshan Today
लटेरी

नवागत एसडीएम ने जनपद के किया निरीक्षण,लापरवाही पर भड़के एसडीएम ने जनपद गेट पर जड़ा ताला कईयों की काटी बेटन

लटेरी से विवेक शर्मा

लटेरी। नवागत एसडीएम हर्षल चौधरी ने अपना कार्यभार संभालते ही पहला निरीक्षण जनपद कार्यालय का किया। एसडीएम सुबह 10.20 बजे जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे यहां उस समय केवल 5 कर्मचारी ही मौजूद थे। कुछ देर बाद एसडीएम ने पंचनामा बनाकर जनपद कार्यालय के सभी दरबाजे बंद करा दिए। इस दौरान लगभग 12 कर्मचारी गायब मिले जिनका एक दिन का बेतन काटने का निर्देश एसडीएम हर्षल चौधरी ने दिए हैं।समय पर मौजूद नही मिले कर्मचारियों पर एसडीएम चौधरी जमकर नाराज हुए और लताड़ लगाई। इस दौरान लटेरी जनपद पंचायत सीईओ को सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और उन्हें समय पर आने की हिदायत देने के निर्देश दिए। एसडीएम को अपनी इस छापामार कार्रवाई में जो कर्मचारी गैरहाजिर मिले उनमें पंचायत समन्वय अधिकारी महेश जिनोरिया, ब्लॉक समन्वय अधिकारी विक्रम सिंह राजपूत, सब इंजीनियर दुष्यंत सिंह चंदेल, सब इंजीनियर पदमिनी मालवीय, अटैच पंचायत सचिव सुमेर सिंह कुशवाह, रामकिशन बघेल, खिलानसिंह यादव तथा बुंदेल सिंह यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर रक्षा चतुर्वेदी, चंद्रशेखर शर्मा, संजीव यादव और केशवकांत शर्मा शामिल हैं। एसडीएम की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। एसडीएम चौधरी ने कहा है कि सरकारी योजनाओं और कामकाज में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की योजनाओं पर गंभीरता बरतने तथा समय पर मौजूद रहकर कामकाज को पूरी गंभीरता से निपटाने के निर्देश जारी किए हैं। अन्यथा ढील बरतने वालों पर लगातार कार्रवाई होगी। नवागत एसडीएम हर्षल चौधरी की इस कार्यवाही के चलते लटेरी नगर में चर्चा है !

Related posts

लटेरी एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन पत्रकार संघ ने नवागत एसडीएम का किया स्वागत

Ravi Sahu

लटेरी मजामा गरबा 2022 में पहलीबार जमकर नाचेगा नगर’लटेरी मजामा,, गरबा महोत्सव का होगा महा आयोजन

Ravi Sahu

मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण शमी व बेलपत्र का

Ravi Sahu

लटेरी में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग

Ravi Sahu

गांधी जयंती पर भाजपा ने मनाया सेवा पखवाड़े

Ravi Sahu

अमृत महोत्सव के तहत ग्राम आनंदपुर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजन जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें38 बेरोजगारों का चयन किया गया है।

Ravi Sahu

Leave a Comment