Sudarshan Today
लटेरी

लटेरी में चोरियों का सिल सिला लगातार जारी चोरो के हौसले बुलंद शिक्षक के घर से 11लाख के सामान पर क्या हात साफ

लटेरी के वार्ड 13 जोशीपुरा मैं चोरों ने वीरेंद्र शर्मा शिक्षक के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सवा लाख रुपए नगदी सहित लगभग 11 लाख के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया घटना को अंजाम तब दिया गया जब घर के सभी साथी बाहर धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे पीड़ित वीरेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि सवा लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात में सोने का हार सोने की चूड़ी अंगूठी पेंडल करदोनी पायल आदि सामान चोरों द्वारा चुरा लिया गया है वहीं पुलिस ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है लेकिन इस मामले में मीडिया को कुछ भी कहने से इंकार कर दिया
हालांकि लटेरी पुलिस के चुस्त-दुरुस्त रवैया के चलते यहां बड़ी बड़ी चोरियों का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है दिनदहाड़े दुकानदारों के काउंटरों से पैसा लेकर चोर रफूचक्कर हो जाते हैं और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती वही लटेरी की जनता आए दिन होने वाली घटनाओं से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है

Related posts

नवागत एसडीएम हर्सल चौधरी ने बलरामपुर स्कूल का किया निरीक्षण HM की काटी 1 दिन की वेतन

Ravi Sahu

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी मंडल लटेरी द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बड़ी मदागन स्थित सरोवर की सफाई और घाटों की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

Ravi Sahu

विधायक उमाकांत शर्मा के प्रयासों स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिले में सर्वाधिक राशि की हुई स्वीकृति

Ravi Sahu

23Cm हेल्पलाइन के चलते पटवारी संजय उइके निलंबित

Ravi Sahu

अमृत महोत्सव के तहत ग्राम आनंदपुर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला आयोजन जिला पंचायत सीईओ योगेश भरसट के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें38 बेरोजगारों का चयन किया गया है।

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बलरामपुर में फर्जी तरीके से निकाली गई राशि साचिव पी सी ओ राजेंद्र शर्मा द्वारा किया आचार संहिताकिया उलंघन

Ravi Sahu

Leave a Comment