Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

लाभार्थियों से लिए 5 हजार रुपए फिर भी नहीं दिया प्रधानमंत्री आवास नरसिंहगढ़ जनपद के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ताजपुरा का मामला

 

संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़

एक तरफ जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर गरीब का हो आशियाना की तर्ज पर प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं वहीं नरसिंहगढ़ जनपद के तहत आने वाले ग्राम पंचायत ताजपुरा के ग्राम किशोरपुरा में उन्हीं प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं कपिल धारा कुप के हितग्राहियों से रिश्वत की मांग कर आवास के पांच हजार व कपिल धारा कुप के पंधरा हज़ार की रिश्वत भी ले ली गई और लाभार्थियों को उक्त आवास का व कपिल धारा कुप लाभ भी नहीं दिया गया जिसकी शिकायत लेकर चौदाह हितग्राहियों ने अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहगढ़ श्री अंशुमन राज को शपथ पत्र संलग्न करके आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें हितग्राहियों का कहना था कि ग्राम पंचायत ताजपुरा के अंतर्गत ग्राम किशोरपुरा मैं शासन की आवास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने बाबत रोजगार सहायक अखिलेश यादव द्वारा ₹15000 की मांग की गई थी जिसमें 13 हितग्राहियों द्वारा अखिलेश यादव को पांच 5000 रुपये आवास के नाम पर दिए थे जिसमें ₹10000 इकाइयों के खाते पर रुपए आने के बाद देने की बात कही गई थी किंतु आवेदक गणों द्वारा आज दिनांक तक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं किए गए और ना ही खाते में राशि डाली गई रोजगार सहायक अखिलेश यादव द्वारा झूठा आश्वासन हितग्राहियों को हर बार दिया जाता है तथा कहा जाता है कि दो-तीन दिन में आपकी राशि खाते में डाल दी जावेगी रोजगार सहायक के कहने पर आवेदक गणों द्वारा 1 लाख रुपए का घर बनाने में लगने वाला सामान भी लिया जा चुका है आवेदन के साथ हितग्राहियों का शपथ पत्र भी संलग्न ए किया गया है तथा ऐसे में हितग्राहियों को पैसे दिए हुए 5 साल हो चुके हैं तथा आवास सूची में हितग्राहियों का नाम भी आ चुका है इसलिए आवेदक गणों द्वारा आवास का लाभ लिए जाने व रोजगार सहायक अखिलेश यादव द्वारा रिश्वत का प्रकरण बनाए जाकर कार्यवाही किए जाने की बात हितग्राहियों द्वारा की गई है आवेदन देने वालों में करण सिंह पिता रामलाल ,चैन सिंह पिता करण सिंह ,सादुल सिंह पिता इंदर सिंह, इंदर सिंह पिता जगन्नाथ , भगवान सिंह पिता अर्जुन सिंह, सर्जन सिंह पिता गोवर्धन, भगवान सिंह पिता सागर सिंह, सत्यनारायण पिता पर्वत सिंह, संजय पिता पर्वत सिंह, गिरिराज पिता प्रेम सिंह, अशोक पिता बिहारी लाल, शंकर सिंह पिता लीम जी, रामस्वरूप पिता प्रेम नारायण निवासी ताजपुरा उपस्थित थे

Related posts

पत्रकार संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने कल्पवृक्ष लगाकर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

भगवान दास साहू मुन्ना भैया बने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री

Ravi Sahu

नामदेव जंयती पर निकाला चल समारोह, कई सामाजिक विषयो पर चर्चा का भी हुआ आयोजन

Ravi Sahu

निजी भूमि पर बना दिया मुक्तिधाम,पंचायतो में भृष्टाचार का बोलबाला

Ravi Sahu

आपको पानी तो कोई भी दे सकता है लेकिन प्यास नहीं दे सकता : न्यायाधीश

Ravi Sahu

ऋषि पंडित विहिप बजरंग दल नगर मंत्री बनाए गए

asmitakushwaha

Leave a Comment