Sudarshan Today
निवाडी

क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है यह विकास यात्रा निरंतर जारी रहे यही मेरा ध्येय है: अनिल जैन

 

ग्रामवासियों ने भव्यता से किया विधायक का स्वागत

ग्राम विकास के लिये विधायक ने की विभिन्न घोषणायें

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक शासन की हर योजनाओं का लाभ मिले। जिसके लिये मैं और भाजपा सरकार कटिबद्व है। मेरा हमेशा से ही मानना है कि दरिद्र नारायण की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। इससे ही हमारे जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी। क्षेत्र के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। अभी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वारा ग्रामों में शिविर लगाकर आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिये जाने का कार्य किया गया जिसकी सार्थकता क्षेत्र में दिख रही है और पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभान्वित हो रहे। उक्त विचार क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने ग्राम बीजौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने देगी। सरकार ने जनहित की बंद पड़ी योजनाओं को फिर से शुरू कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा प्रदेश में विकास की गंगा बहाई जा रही है। वे निरंतर 24 घंटे आम जनता की सेवा में लगे रहते हैं। प्रदेश की प्रगति उनका मुख्य ध्येय है। वह दिन दूर नहीं जब मध्यप्रदेश मॉडल स्टेट के रूप में पहचाना जायेगा। साथ ही पूरे देश में विकास की अग्रिम पंक्ति में नंबर वन राज्य बनेगा। वहीं अब अपने जिला निवाड़ी को सजाने व संवारने का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन का ग्रामीणजनो ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर विधायक श्री जैन ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 10 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की। इसके पश्चात विधायक श्री जैन का काफिला ग्राम भीतरी पहुंचा जहां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने ग्राम भीतरी में लगभग 43 लाख रूपये से निर्मित होने उप स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के पूर्व ग्रामवासियों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्रीय विधायक श्री जैन की भव्य आगवानी तथा कार्यक्रम स्थल तक ग्रामवासियों के द्वारा पुष्प वर्षा कर विधायक श्री जैन का स्वागत किया। वहीं ग्राम बीजौर में युवा नेता मयंक खरे व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्रीय विधायक का फलों के द्वारा भव्य तुलादान किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. नन्दकिशोर नापित, मण्डल अध्यक्ष अमित तिवारी,पार्षद बृजेश तिवारी, मोनू कमरिया, महेश गुप्ता, सुनील कमरिया, बलराम कमरिया, राहुल यादव पुछी, दिनेश दुबे, महेन्द्र कुशवाहा, अमित दांगी, माखन खंगार, सोनू यादव, सहित तहसीलदार रोशन जैन, आर जी अहिरवार सीईओ, संजीव कुमार वशिष्ट, डीके शुक्ला, ओपी दुबेे, डीके नायक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, उपयंत्री मुकेश कोरी, थाना प्रभारी विनीत तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related posts

कंचना घाट से सुरभि गौशाला तक निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त हुए शामिल

Ravi Sahu

वार्ड 12 में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे विधायक पुत्र रोहन जैन

Ravi Sahu

नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

गुरुजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर विद्यार्थी का किया सम्मान

Ravi Sahu

पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान के प्रति मतदाताओं में दिखा उत्साह

Ravi Sahu

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ पुनर्मतदान

Ravi Sahu

Leave a Comment