Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजन

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

सचेत परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था द्वारा राष्ट्रीय आजीविका भवन, राजपुर में पंचायत के निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में राजपुर क्लस्टर के 19 पंचायतो के 27 सरपंच, उपसरपंच और पंचो के द्वारा सह्भिगिता की गई जिसमे उपस्थित सदस्यों को तिरंगा भोजन के उपयोग नियमित रूप से किये जाने, सही उम्र में विवाह और विवाह के बाद परिवार नियोजन को अपनाए जाने, महिला और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रबावित करने वाले कारक को मंजू की कहानी चेतना संस्था द्वारा बनाए गए मोड्यूल के माध्यम से बताया गया,  जेंडर समानता व स्वास्थ्य मोड्यूल की मदद से स्वास्थ्य का महत्त्व अपनी पंचायतों के स्वास्थ्य के लक्ष्य बताए गए। अपनी पंचायतो में कम उम्र में विवाह पर रोक करना और परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग पर जागरूक करना, पंचायतो की तीसरी स्थाई समिति( शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति) की नियमित बैठक और प्रशिक्षण करना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की नियमित बैठक करना, महिला पुरुष के साथ समानता करने के लक्ष्य तय किये गए।  सरकारी तंत्र में आंगनवाडी पर मिलने वाली 6 सेवा पर समझ बनाई जिसमे शाला पूर्व शिक्षा, पूरक पोषण आहार, बच्चों की निगरानी करना, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, सन्दर्भ सेवाए पर उन्मुखीकरण किया गया। चेतना संस्था से स्मिता बेन, मोहम्मद उसामा खान, दिव्या राठोड़, साक्षी सोनी उपस्थित रहे।

*निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य और पोषण पर कार्यशाला का आयोजन*

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

सचेत परियोजना के अंतर्गत चेतना संस्था द्वारा राष्ट्रीय आजीविका भवन, राजपुर में पंचायत के निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में राजपुर क्लस्टर के 19 पंचायतो के 27 सरपंच, उपसरपंच और पंचो के द्वारा सह्भिगिता की गई जिसमे उपस्थित सदस्यों को तिरंगा भोजन के उपयोग नियमित रूप से किये जाने, सही उम्र में विवाह और विवाह के बाद परिवार नियोजन को अपनाए जाने, महिला और बच्चों के स्वास्थ्य को प्रबावित करने वाले कारक को मंजू की कहानी चेतना संस्था द्वारा बनाए गए मोड्यूल के माध्यम से बताया गया, जेंडर समानता व स्वास्थ्य मोड्यूल की मदद से स्वास्थ्य का महत्त्व अपनी पंचायतों के स्वास्थ्य के लक्ष्य बताए गए। अपनी पंचायतो में कम उम्र में विवाह पर रोक करना और परिवार नियोजन के साधनों के उपयोग पर जागरूक करना, पंचायतो की तीसरी स्थाई समिति( शिक्षा एवं स्वास्थ्य समिति) की नियमित बैठक और प्रशिक्षण करना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की नियमित बैठक करना, महिला पुरुष के साथ समानता करने के लक्ष्य तय किये गए। सरकारी तंत्र में आंगनवाडी पर मिलने वाली 6 सेवा पर समझ बनाई जिसमे शाला पूर्व शिक्षा, पूरक पोषण आहार, बच्चों की निगरानी करना, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, सन्दर्भ सेवाए पर उन्मुखीकरण किया गया। चेतना संस्था से स्मिता बेन, मोहम्मद उसामा खान, दिव्या राठोड़, साक्षी सोनी उपस्थित रहे।

Related posts

श्मशान घाट ना होने से ग्रामीणों को नदी किनारे करना पड़ता है अंतिम संस्कार। 

Ravi Sahu

अमरपुर, डिंडौरी, 31 मार्च 2022, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केंद्र अमरपुर में पदस्थ आर के खरे कनिष्ठ अभियंता

asmitakushwaha

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदू राष्ट्र चाहिए:गीत के माध्यम से बोले- संविधान को बदलो… हमको हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना है

Ravi Sahu

केबीसी के नाम से आ रहे है व्हाट्सएप एस एम एस बात करने के उपरांत अपशब्दो का प्रयोग

Ravi Sahu

डॉ सीमा चौधरी ने मारवाड़ी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में दिया योगदान

Ravi Sahu

बाढ़-आपदा से बचाव एवं नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment