Sudarshan Today
Bhindमध्य प्रदेश

नौ कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ और संगीतमयी रामकथा से सम्पूर्ण क्षेत्र का बाताबरण हुआ भक्तिमय

 

विकासखंड लहार के अंतर्गत वैष्णवधाम शाला ग्राम बड़ोखरी में योगीराज श्री परशुराम दास जी महाराज महदवा आश्रम की जयंती महोत्सव के उपलक्ष में और श्री श्री 1008 महंत श्री वैष्णव दास जी महाराज वैष्णवधाम श्री गणेशशाला ग्राम बड़ोखरी के मार्गदर्शन में विशाल नौ कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ और संगीतमयी रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य यजमान के रूप में, सौभाग्य श्रीमती अरुणा डॉ.धर्मेन्द्र श्रीवास्तव (बी.एम.ओ.सिविल अस्पताल लहार) निवासी ग्राम बड़ोखरी को प्राप्त हुआ,श्रीराम कथा श्री श्री अनंत श्री विभूषित कामदगिरि पीठाधीस्वर जगतगुरु,श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान कराया जा रहा है, आज कथा के तीसरे दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रोताओं ने श्री राम कथा का रसपान किया और संगीतमय श्रीराम कथा से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया श्री राम कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है और इसी क्रम में प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक यज्ञाचार्य जी, पंडित श्री जमुना प्रसाद शास्त्री जी भिंड के मार्गदर्शन में नौ कुण्डीय यज्ञ मंत्रोच्चारण,धार्मिक अनुष्ठान आदि के कार्यक्रम सम्पन्न कराए जा रहे हैं जिसमे आसपास के सैकड़ो ग्रामो के भक्तो,नागरिकों,महिलाओं और साधु संतों के आगमन से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय और धार्मिक हो गया है,श्रीराम यज्ञ और रामकथा में प्रतिदिन ग्राम बड़ोखरी,जगनपुरा,महदवा, सुंदरपुरा,ककोरा,मढ़ेला,चंदावली, अतरेटी,पुरा,बारहेट,छिदी,लपबाहा, गणेशपुरा,सिजारीपुरा,लहार और समस्त ग्रामवासियो और क्षेत्रवासियों के सहयोग से विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा हैं, जो सभी के सहयोग और श्रम से सफल संचालित हो रहा है।

Related posts

समाजसेवी राजेश तिर्की की अगुवाई में वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

Ravi Sahu

((व्यय लेखे का आंकलन पूर्ण गंभीरता से करें – व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा))

Ravi Sahu

खरगोन जिला पंचायत सीईओ से,उप सरपंच संघ के कार्यकर्ताओ ने पंचायत कार्यों को लेकर मुलाकात की

Ravi Sahu

पथरिया महाविद्यालय में ऊर्जा साक्षरता अभियान पर व्याख्यानमाला आयोजित

Ravi Sahu

*महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दिलाया गया नशा मुक्ति एवं स्वच्छता संकल्प*।

Ravi Sahu

चेकपोस्टों एवं नाकों पर की गई वाहनों की जांच

Ravi Sahu

Leave a Comment