Sudarshan Today
रायसेन

भारतीय जनता पार्टी में उठा-पटक शुरू भाजपा में कार्रवाई शुरू होने के बाद भोपाल संभाग के बीजेपी जिला अध्यक्षों पर खतरा मंडराया रायसेन को लेकर सीएम हाउस में हो चुकी बैठक

रायसेन।रायसेन जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष बदले जाने के मामले को लेकर कुछ दिन पहले सीएम हाउस में बैठक भी हो चुकी है। जहां पर सभी विधायक और सत्ता संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए थे। पूर्व वनमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता डॉ गौरीशंकर शेजवार के मनपसन्द और उनकी सहमति पर ही भाजपा जिलाध्यक्ष की ताजपोशी डॉ किरार के सिर पर की गई थी।डॉ किरार पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शेजवार ,युवा नेता मुदित शेजवार गुट के होने की वजह से बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी गुट के नेता उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते।जिसके चलते डॉ चौधरी गुट के बीच उनकी पटरी सही तरीके से बैठ नहीं पा रही है।वैसे सूत्रों से पता चला है कि रायसेन के अध्यक्ष पर प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद बीडी शर्मा खुद कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। शर्मा ने कि अपने गुट से जुड़े अधिकांश जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन के पदाधिकारियों की एकराय पर ही डॉ जयप्रकाश किरार की नियुक्ति कराई थी। जिसमें रायसेन के पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ किरार भी सीएम शिवराज सिंह उनके रिश्तेदार व बेहद करीबियों में शामिल हैं। एक ओर विधायकों का दबाव भी है, इस कारण कार्रवाई की संभावना कम ही है और यदि इन पर कार्रवाई होती भी है तो प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।पार्टी के नेताओं के अलग-अलग गुट यहां पर भी हावी होते जा रहे हैं। इस कारण ऐसे चेहरे की मांग लगातार की जा रही है जो सभी को साथ लेकर काम कर सके।नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनावों में जहां भाजपा का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है, वहां पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पांच जिलों के अध्यक्ष बदल दिए हैं। इस बदलाव की आशंका नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद से ही थी।पार्टी नेताओं, सांसद-विधायकों आदि के फीडबैक के आधार पर प्रदेश कार्यालय में कई समीक्षा बैठकें हुईं। जिसमें 23 जिले चिह्नित किए गए थे। इनमें रायसेन जिला अध्यक्ष भी शामिल है।इन जिलों से आए आरोपों और परिणामों को ध्यान में रखते हुए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त कर जिलों में भेजे गए। भोपाल संभाग का रायसेन जिले को भी चिन्हित किया गया था। इस कारण अब यहां के जिला अध्यक्ष पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।रायसेन जिले से आई सर्वे रिपोर्ट विधायकों और पार्टी के नेताओं से मुलाकात के बाद रिपोर्ट तैयार की गई। इसी तरह भोपाल संभाग में रायसेन शहर में वभाजपा को बड़ा झटका लगा है। जहां पर कांग्रेस पार्टी रायसेन ने18 सीटों पार्षदों में से8 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज कर अपनी जीत की शुरुआत की है।इसके अलावा 3 सीटें निर्दलीय पार्षदों के खातों में गई थी।भाजपा को सिर्फ 7 पार्षदों की जीत से संतुष्ट होना पड़ा था।ओबीसी महिला नपाध्यक्ष की सीट होने की वजह से मंत्री ने सत्ता संगठन और प्रदेश में शिवराज सरकार होने की वजह से तीन निर्दलीय पार्षदों पर राजनीतिक प्रेशर डाला साथ ही लाखों की सौदेबाजी का प्रलोभन दिया।जिससे तीन पार्षदों के वोट कबाड़कर नपाध्यक्ष की कुर्सी पर सविता जमना सेन को बिठाकर नगर सरकार बनाकर भाजपा ने अपनी लाज डूबने से जैसे-तैसे बचाई थी। रायसेन शहर में भाजपा के लगातार खिसकते जनाधार इस कारण वहां पर भाजपा को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। इसी के मद्देनजर अब जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। जिला अध्यक्ष डॉ किरार भी कार्रवाई के दायरे में हैं। जिले के कई निकायों में पार्टी को झटका लगा है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं।सांची विस क्षेत्र में नेताओं की गुटबाजी पर सामंजस्य नहीं बैठा पाने का आरोप जिला अध्यक्ष पर लगातार लगता रहा है। व्यक्तिगत कुछ शिकायतें भी नहीं हैं, जिससे पार्टी की किरकिरी हुई थी। रायसेन के बीजेपी जिला अध्यक्ष और भाजपा जिला संगठन प्रभारी और एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ नगर परिषद देवरी के चुनाव में टिकट के दावेदारों ने टिकट बेचने चहेतों को टिकट बांटने कई विधायकों ने खुलकर आरोप लगाया है, साथ ही पार्टी के पुराने नेताओं ने भी नगर परिषद देवरी चुनाव में खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार बताया है।

Related posts

जल संसाधन मंत्री सिलाटव तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की बैठक में की समीक्षा

Ravi Sahu

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का लाभ लेने की अपील

Ravi Sahu

भोपाल सागर स्टेट हाइवे पर पाटनदेव में डिवाइडर निर्माण कराने आगे आए ,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, युवा बोले डिवाइडर बनने से सड़क हादसों पर लगेगी रोक

Ravi Sahu

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,बीजेपी के जिला संगठन प्रभारी ,सिलवानी विधायक के बाद प्रचार भी जनता का रुख नहीं बदला

asmitakushwaha

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment