Sudarshan Today
बदनावर

अति प्राचीन मां नींबोदी माता

मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था केंद्र है

बदनावर। बखतगड़ के मजरा बागड़ स्थित अति प्राचीन मंदिर नींबोदी माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है करीब 15 सौ साल पूर्व मैं निर्माण हुआ था मंदिर का  बड़े बुजुर्ग कहते हैं की यह मंदिर पांडव कालीन मंदिर है। यहा जो भी भक्त आता है माता का आशीर्वाद उसे अवश्य मिलता है। देवी माँ दिन में तीन रूप बदलती है और माताजी का स्वरूप अलग-अलग समय परिवर्तित होता रहता है  देवी माँ को ब्राह्मणी देवी भी कहा जाता है ऐसी मान्यता है की जो भी यहां सच्चे मन से माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेता है उसे अवश्य माता आशीर्वाद देती है। यहां पर सेवा भाव अग्निहोत्री पंडित परिवार द्वारा की जाती है और नगर व आसपास के लोग माता की श्रद्धा पूर्वक पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।अति प्राचीन मां नींबोदी माता
मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था केंद्र है
बदनावर। बखतगड़ के मजरा बागड़ स्थित अति प्राचीन मंदिर नींबोदी माता मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन गया है करीब 15 सौ साल पूर्व मैं निर्माण हुआ था मंदिर का बड़े बुजुर्ग कहते हैं की यह मंदिर पांडव कालीन मंदिर है। यहा जो भी भक्त आता है माता का आशीर्वाद उसे अवश्य मिलता है। देवी माँ दिन में तीन रूप बदलती है और माताजी का स्वरूप अलग-अलग समय परिवर्तित होता रहता है देवी माँ को ब्राह्मणी देवी भी कहा जाता है ऐसी मान्यता है की जो भी यहां सच्चे मन से माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेता है उसे अवश्य माता आशीर्वाद देती है। यहां पर सेवा भाव अग्निहोत्री पंडित परिवार द्वारा की जाती है और नगर व आसपास के लोग माता की श्रद्धा पूर्वक पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

Related posts

जैन सोशल ग्रुप की सभा संपंन्न हुयी

Ravi Sahu

बड़केश्वर महादेव मेले का हुआ शुभारंभ 

Ravi Sahu

भारत जोड़ो उप यात्रा की शुरुआत भेसोला चौपाटी से हुई

Ravi Sahu

विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु सर्व आदिवासी समुदाय की बैठक सम्पन्न  

Ravi Sahu

40 दर्शनार्थियों का दल पावागढ़ यात्रा के लिए रवाना हुआ

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा का समापन अंतिम दिन भैया ने सुदामा का प्रसंग बताया

asmitakushwaha

Leave a Comment