पथरिया
मुख्यमंत्री ने नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम पथरिया महाविद्यालय मैं इस सप्ताह समाज सुधारक वरिष्ठ विचारक पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लांक समन्वयक उमाशंकर उपाध्याय ने कहा आज ही के दिन 25 सितंबर 1916 आपका जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला मैं हुआ था,उनके पिता एक ज्योतिषी थे,वह एक एकात्म मानववाद एक जातिविहीन तथा समाजवादी व्यवस्थाओं अलग थे, उनका कहना था भारत अपनी संस्कृति और परंपराओं को याद रखें, तभी देश सफल होगा जन अभियान परिषद के परामर्श दाता दिलीप पटेल ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एक चिंतक और राजनेता थे, उनका मत था भारत में रहने वाला और इसके प्रति ममत्व की भावना वाला मानव समूह एक हैं, उनकी जीवन प्रणाली कला साहित्य दर्शन सब भारतीय संस्कृति है इसलिए भारतीय राष्ट्रवाद का आधार संस्कृति है इस संस्कृति में निष्ठा रहे तभी भारत एकात्मक रहेगा, उनका मत था एकात्म, मानववाद के पक्षधर थे, उनका कहना था हर गरीब तक शासन की योजना का लाभ मिले अंतिम व्यक्ति तक हर पात्र व्यक्ति को हर योजना का लाभ मिले तभी योजना सही साबित होंगी
इसलिए अभी जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें सरकार मंशा साफ हैं की हर व्यक्ति जो योजना के जिसके लिए सही है उसका आवेदन शिविर में कर सकते हैं अथवा सर्वेक्षण में शामिल हो सकते हैं
तो वही हरविंदर सिंह परामर्शदाता ने दीनदयाल जी के उनके जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि भारत एक ही संस्कृति रह सकतीं हैं ,एक से अधिक संस्कृति भारत को टुकड़ों में बांट सकती है,
वह जनसंघ के महान नेता थे जिन्होंने जनसंघ ने बहुत कुछ सीखा और दिया,
बाद में उन्हें भारतीय जनता पार्टी में जनसंघ के माध्यम से भेजा गया,, उनकी हत्या एक राजनीतिक साजिश थी ,
उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय आत्मा को समझना है तो हम राजनीतिक चश्मे से नहीं बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से ही देखना होगा,,
तो नीति आयोग के पिरामल फाउंडेशन संस्था के जिला समन्वयक प्रवीर मिश्रा ने नीति आयोग के द्वारा 112 जिलों में आकांक्षी जिला में चल रहे कार्य को समाज कार्य में शिक्षा ले रहे छात्रों के मध्य अपनी बात रखी,और मेरा योगदान विषय पर अपनी बात रखी
,इस अवसर पर कुमारी अशींता चौहान,गांधी फेलो ब्लाक समन्वयक दमोह, श्रीमती शिखा पांडे, शैलेन्द्र परासर परामर्शदाता,अटल भू जल योजना के वालिंटियर कार्यकर्ता, बंसत पटेल नंदरई, पी.एल.व्ही.नीलेश विश्वकर्मा सतपारा,राममिलन पटैल, प्रीतम प्रजापति,विनीता लोधी कुमारी खुशबू लोधी,श्रीमती रंजना दुबे, श्रीमती हेमलता,कृष्णा पटेल ,कुमारी दीपा विश्वकर्मा, कुमारी पुष्पा दुबे,श्रीमती कृष्णा साहू ,श्रीमती चंदासौर,कुमारी प्रियंका अहिरवार,कुमारी कीर्ति दीक्षित, कुमारी सुमन गुप्ता लखन पटेल राजेंद्र अग्रवाल शैलेंद्र दुबे, सचिन पटेल,अनुज पटैल,अंकित पटेल ,भूपेंद्र पटेल ,शुभम समदरिया,विवेक तिवारी,बहादुर पटेल अनुज पटेल शुभम कुर्मी राममिलन कुर्मी त्रिलोक पटेल कीर्ति चंद्रात्रे,आशीष आशीष पटेल, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र दुबे, मध्यप्रदेश जन अभियान की नावाकुंर संस्था धरातल विकास समिति द्वारा एक पौधा रोपण और तालाब में श्रम दान में सहयोग किया गया इस अवसर पर समिति के यशवंत जैन,धर्मेंद्र दीक्षित,आदि उपस्थित रहें