Sudarshan Today
सारनी

वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद पर 420 का केस, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने लेटर पैड का किया दुरुपयोग

दशरथ सिंह की शिकायत के बाद हुआ खुलासा

सुदर्शन टुडे जमीन हड़पने षड्यंत्र के तहत बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र। वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद नेहरू बेले ने किया लेटर पैड का दुरुपयोग। जानकारी के मुताबिक 2020 – 21 में सारनी के भगत सिंह रघुवंशी के द्वारा पूर्व पार्षद से सांठगांठ कर अपने पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया। इसके बाद पिता की जमीन को अपने और अपने भाइयों के नाम कर ली। अब नेहरू बेले की इनके साथ क्या सांठगांठ थी यह यह बात तो वही जाने। मगर वास्तविकता तो यह है कि वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद नेहरू बेले के खिलाफ सारनी थाने में 420 का मामला पंजीबद्ध हो चुका है। थाना प्रभारी सारनी रत्नाकर हिंग्वे के मुताबिक मोरखा निवासी दशरथ सिंह रघुवंशी ने सारनी थाने में शिकायत कर बताया कि उसके रिश्तेदार भगत सिंह जो मोरखा के निवासी है लेकिन वर्तमान में सारनी वार्ड क्रमांक 1 में रहता है भगत सिंह ने अपने पिता धीरज सिंह की जमीन अपने नाम करने के लिए षड्यंत्र के तहत अपने पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व पार्षद नेहरू बेले की सहायता से बनाकर जमीन अपने और अपने भाइयों के नाम कर ली। जिसके बाद दशरथ सिंह के द्वारा सारनी थाने में शिकायत की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि धीरज सिंह का फर्जी मृत्यु लेटर पैड का दुरुपयोग कर बनाया गया है। जिसके आधार पर नेहरू बेले के खिलाफ 420, 467, 68 का मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस के मुताबिक अभी तक अधिकारिक तौर पर धीरज सिंह की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान पर शराब ठेकेदार लगा रहे पलीता शराब ठेकेदारों को आबकारी का आशीर्वाद, गरीब आदिवासियों पर कर रहे कार्रवाई

Ravi Sahu

दुष्कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने मुस्लिम समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

लापरवाही: 53 वर्ष पुराने जर्जर भवन में लग रही कक्षाएं, डर के साए में पढ़ने को मजबूर बच्चे

Ravi Sahu

एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन की ब्लॉक इकाई ने गनेण शंकर विद्यार्थी की मनाई जंयती

Ravi Sahu

पुलिस और आबकारी की अनदेखी के चलते गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब

Ravi Sahu

आज होगा जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वधान में रामरख्यानी स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment