Sudarshan Today
राजगढ़

कलेक्टर और नपा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश।

झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे 

राजगढ़। नगर में जगह जगह हो रहा अतिक्रमण किस तरह से लोगों के लिए परेशानी बन रहा है यह आए दिन देखने को मिलता है। फिर चाहे बात बस स्टैंड की हो या चौराहों की या मेन मार्केट की ,अतिक्रमण के कारण लोग अपने वाहन जहां भी खड़े करते हैं वहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है ऐसे में इस परेशानी से निजात पाने के लिए कलेक्टर दीक्षित वा नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू नगर का निरीक्षण करने निकले। जिसमें बस स्टैंड पर स्थित ऑटो व कई वाहन इधर उधर खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए। वही ऑटो गैरेज की दुकानों के सामने खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराने सहित उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दुकानदारों को दिए गए। उन्होंने कहा कि यह नगर आपका अपना नगर है इसकी स्वच्छता और यातायात व्यवस्था आप पर निर्भर करती हैं।आप चाहे तो व्यवस्था इंदौर शहर की तर्ज पर भी हो सकती है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए स्वच्छता वा यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की।

झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश। स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान के तहत राजगढ़ विधायक बापु सिंह तंवर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष केपी पवार, राजेश खरे, प्रवीण मिश्रा संदीप कटारिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने चौराहों पर खुद झाड़ू उठाकर सफाई कर्मियों के साथ सफाई की। और संदेश दिया कि कचरे को इधर उधर ना फेंकते हुए व्यवस्थित स्थान पर ही डाले इसी के साथ नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर पालिका सीआईएमओ बीड़ी कतरोलिया बिट्टू शर्मा, महेश सेन, पप्पू मकवाना सहित नगर पालिका स्टाफ वा सफाई कर्मी मौजूद थे

Related posts

राजगढ़ हुआ जलमग्न अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने संभाला मोर्चा

Ravi Sahu

*श्रीमद् भागवत कथा 21 सितंबर से 27 सितंबर*

Ravi Sahu

सुशासन की राह पर राजगढ जिला सुशासन के लिए प्रशासन गांव की ओर।

Ravi Sahu

संकुल पर टीएलएम मेला आयोजित

asmitakushwaha

हितग्राहियों को लाभांवित करने प्रतिदिन 30 पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

asmitakushwaha

हमारा जीवन, हमारा संविधान पर कार्यशाला।

Ravi Sahu

Leave a Comment