Sudarshan Today
बोड़ा

बेहतर रिश्ते, दिमाग से ज्यादा दिल की सुनने से जुड़ते है-श्री आर एन राठौर

सुदर्शन टुडे:-ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

सुदर्शन टुडे राजगढ़/बोड़ा युवा प्रतिभा परिचय पिकनिक का नखराली ढाणी में प्रमुख वक्ता समाजिक उत्प्रेरक श्री आर एन राठौर ने कहा कि परिचय पिकनिक में रिश्ते नाते जोड़ते वक्त समानता की जगह पूरकता व दिमाग की जगह दिल की सुने तो बेहतर व परिपूर्ण आनन्दमय जीवन हो सकता है। मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर ने बताया कि उभरता राठौर समाज उज्जैन द्वारा प्रोफेशनल अविवाहित प्रतिभाओं की अभिनव पिकनिक का आयोजन व्यक्तित्व परिचय, केरियर सहयोग, व बेहतर रिश्ते निर्माण हेतु 71 प्रतिभाओ व लगभग 500 से अधिक अभिभावको ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का चयन उपस्थित प्रतिभाओं में से लाटरी द्वारा चयन किया जिसमें युवकों में से एक जयदीप राठौर तथा युवतीयो में से एवं एक कुमारी सुमिता राठौर बनाया गया । साथ ही विशेष अतिथि के रूप में एसडीओ इंदौर पल्लवी देवड़ा, श्री समरथमल जी राठौर रजिस्टार गुना थे।

मनोज जी राठौर अध्यक्ष सकल पंच राठौर समाज इंदौर थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया तथा गणेश वंदना कृपा हरीश राठौर ने प्रस्तुति की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत सेवा धर्मी दिलीप राठोर खरगोन, राजेश सोलंकी खाचरोद, विजय राठौर कसरावद, मुकेश राठौर भोपाल, कमलेश राठौर जयपुर, नरेंद्रजी राठौर नागदा, ललित राठौर, हरीश राठौर लड्डू इंदौर, वीरेन्द्रजी राठौर आष्टा, एन के सोलंकी आगर मालवा, सिद्धू राठौर तलेन,ने किया।

कार्यक्रम के सूत्रधार सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर एन राठौर ने श्री राठौर तीर्थ की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष में एक ऐसा राठौर तीर्थ का निर्माण हो रहा है जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, समर्पण एवं समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत तीर्थ का निर्माण किया जावेगा, तीर्थ के एक सौ एक फाउंडर मेंबर बन चुके हैं एवं इसके पश्चात 101 भूमि पूजनकर्ता सदस्य बन रहे हैं जो कि सभी स्वप्रेरणा से बन रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस राठौर तीर्थ का शीघ्र ही हम भूमि पूजन कर निर्माण एवं विकास की प्रक्रिया चालू करने वाले है ।

सेवाधर्मी श्री मनोज राठौर अध्यक्ष सकल पंच इंदौर ने उभरता राठौर समाज मिशन के द्वारा विगत वर्षों से की जा रही सामाजिक धार्मिक रचनात्मक एवं शिक्षा से संबंधित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी ।

पश्चात कार्यक्रम मुख्य परिचय पुस्तिका का विमोचन विज्ञापनदाताओं के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री राजेश सोलंकी खाचरोद, श्री हरीश राठौर लड्डू इंदौर, श्री विजय राठौर कसरावद, श्री मोहनलाल राठौर गौतमपुरा एवं श्री ललित राठौर इंदौर, श्यामलाल राठौर रंगवासा, को कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी एवं सुव्यवस्था के लिए सम्मानित किया गया ।

पूरे कार्यक्रम को 6 ग्रुप लीडरो श्री विजय राठौर, रविंद्र राठौर पत्रकार, श्री कमलेश राठौर जयपुर, श्री रीना राठौर मुंदी, डॉ. गगन राठौर इंदौर, ऐश्वर्या राठौर के माध्यम से परिचय का कार्यक्रम करवाया गया प्रत्येक ग्रुप लीडर को 10 प्रतिभागियों को परिचय एवं सम्मानित करने की जवाबदारी दी गई थी जिन्होंने कुशलतापूर्वक निभाया ।

कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं उच्च शिक्षित प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का परिचय करवाया गया एवं आपस में इन्होंने अपने जीवन साथी हेतु परिचय पुस्तिका के माध्यम से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जोर शोर से हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों के पंजीयन की संपूर्ण व्यवस्था मोहनलाल राठौर देपालपुर, सी एल राठौर इंदौर ने की ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश वात्या मंदसौर, राजकुमार राठौर पदमवंशीय अध्यक्ष, संजय राठौर श्रीजी, जीएस राठौर, पवन राठौड़ धर्मपुरी, महेश राठौर जावरा,धर्मेंद्र राठौर, श्रीमती भावना राठौर, श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती मंजू बोडाना, अनीता राठौर, कविता राठोर, श्री बाबूलाल राठौर डेरी वाले, पंकज सोनी कोषाध्यक्ष, विष्णु जी राठौर रेडीमेड, संजय राठौर नामली, संजय राठौर पुलिस, जितेंद्र राठौर प्रयास, लोकेंद्र राठौर पत्रकार, विजय राठौर आर टेक, गोपाल राठौर, मयंकदीप राठौर, लक्की राठौर गोपाल राठौर जावरा,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र राठौर व संतोष राठौर ने किया व आभार हरीश राठौर लड्डू ने माना

Related posts

बैडमिंटन प्रतियोगिता दो शिक्षक खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा की दूसरी बैठक में 55 बिंदुओं को मिली मंजूरी।

Ravi Sahu

लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वे जन्मदिन पर नगर परिषद बोड़ा ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोधा रोपण,अस्पताल में मरीजों को फल वितरण,सफाई कर मनाया जन्मदिन

Ravi Sahu

पंच कुंडीय महायज्ञ शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं संगीतमय कथा आज निकलेगी बोड़ा में बाबा महाकाल की शोभा यात्रा एवं नगर भृमण पर।

Ravi Sahu

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना प्रमुख ,माही भीलाला को बोड़ा में दी गई श्रद्धांजली, सरकार से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।

Ravi Sahu

श्री मद भागवत कथा में चतुर्थ दिवस में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया प.मनोज कृष्ण आचार्य (सिहोर)

Ravi Sahu

Leave a Comment