Sudarshan Today
आठनेर

रामू टेकाम की उपस्तिथि में मनाया बलिदान दिवस

 आठनेर/मनीष राठौर

आजादी के वीर सपूत आदिवासी जननायक गौंड राजा शंकर शाह एवं राजा रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामू टेकाम जी पूर्व सांसद प्रत्याशी बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की-वं अपने उद्बोधन देते हुए कहा सभी हमारे आदिवासी समुदाय के भाईयों बहनों एवं युवा साथियों बुजुर्गों को हमें हमारे महापुरुषों के आदर्श पर चलने के लिए आवश्यकता है एवं समाज कल्याण के लिए एकजुट होकर सकारात्मक रुप से दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य करने के लिए निवेदन किया। विशेष रूप से टेकाम ने आदिवासी समुदाय में नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए संकल्प दिलाया इसी दौरान आठनेर ब्लाक के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता द्वारा चुने गए सरपंचों द्वारा सरपंच संघ का चुनाव सर्वसम्मति से सरपंचों ने सरपंच संघ अध्यक्ष के रूप में रमेश उइके सरपंच ग्राम पंचायत कोयलारी को चुनाव किया गया। *सरपंच संघ अध्यक्ष नवनिर्वाचित होने पर श्री रमेश उइके जी को बधाई शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्री मुख्य अतिथि रामू टेकाम जी प्रदेश अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग*, एवं श्री रामचरण इरपाचे जिला पंचायत सदस्य, धनराज उइके आकाश संगठन अध्यक्ष आठनेर, जयचंद सरियाम , प्रीति टेकाम जिला अध्यक्ष मप्र आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग महिला प्रकोष्ठ, सुभाष उइके जी जनपद सदस्य, मिथलेश कवडे मीडिया प्रभारी,भरत कुमरे चंद्र भान बडोदे जिला अध्यक्ष मेहरा समाज संगठन बैतूल, एवं अन्य जनपद सदस्य वह सरपंच साथियों सहित सामाजिक जनसंगठन के कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु, युवा साथी उपस्थित रहे।सभी नव निर्वाचित सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य को बधाई एवं बधाइयां दी

Related posts

सूचना के अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाता सचिव

Ravi Sahu

मेनेजमेंट के महारथी हेमंत की सुज बुज ने आठनेर में भाजपा को किया एक जुट

Ravi Sahu

“”विकासखंड के हर घर में दी जाएगी “”हर घर तिरंगा अभियान”” की जानकारी – चौहान””

Ravi Sahu

भाजपा के हाथ में नगर सरकार हेमंत खंडेलवाल के मास्टर स्ट्रोक से चारो खाने चित्त हुई कांग्रेस

Ravi Sahu

“”डीलिस्टिंग-जनजाति समाज के हक की मांग””

Ravi Sahu

भेदभाव पूर्ण रवैए को देख पार्षद विभा योगेश जगताप ने प्रशासनिक अधिकारी पर उठाए सवाल

rameshwarlakshne

Leave a Comment