Sudarshan Today
आठनेर

“”विकासखंड के हर घर में दी जाएगी “”हर घर तिरंगा अभियान”” की जानकारी – चौहान””

“” मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में दी “हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी””

आठनेर/मनीष राठौर

आठनेर।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिले भर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। स्वतंत्रता सप्ताह में जिले के प्रत्येक घरों पर तिरंगा फहराने के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा जिले में लगभग एक लाख तिरंगा झंडे का निर्माण किया जा रहा है। तिरंगे झंडे का निर्माण जिले के समस्त विकासखंडों, मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सिलाई सेंटर पर किया जा रहा हैं।वर्तमान में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा तिरंगे झंडे बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। “”हर घर तिरंगा”” अभियान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की कक्षाओ में जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने उक्त जानकारी दी।उन्होंने कहा कि

आप सभी बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्र-छात्राओं एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यो एवं नवांकुर संस्थाओं से आग्रह हैं आजादी के इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत *हर घर तिंरगा अभियान* से नगर के प्रत्येक वार्ड में जन-जन को एवं ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को इस अभियान से जोड़ें और तिरंगे के महत्व के प्रति जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें ।ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो,नवांकुर संस्थाओ बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्र छात्राओं के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भी हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक प्रचार -प्रसार करके हम अपने विकासखंड में आजादी का अमृत के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएंगे।विदित हो की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर में मध्यप्रदेश जन अभियान के निर्देशन में यह समाज कार्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की द्वितीय कक्षा थी।पिछले सप्ताह ही इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया है। पाठ्यक्रम की किताबों का वितरण भी कक्षा में किया गया।कक्षा में मेंटर गोवर्धन राने,आशुतोष सिंह चौहान,चारुमति बंजारे सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

“”डीलिस्टिंग-जनजाति समाज के हक की मांग””

Ravi Sahu

सूचना के अधिकार अधिनियम की धज्जियां उड़ाता सचिव

Ravi Sahu

बहुत अच्छा लगता है जब अपना खून किसी और के शरीर में नया जीवन बनकर दौड़ता है।- आशुतोष सिंह चौहान

Ravi Sahu

भेदभाव पूर्ण रवैए को देख पार्षद विभा योगेश जगताप ने प्रशासनिक अधिकारी पर उठाए सवाल

rameshwarlakshne

रामू टेकाम की उपस्तिथि में मनाया बलिदान दिवस

Ravi Sahu

मेनेजमेंट के महारथी हेमंत की सुज बुज ने आठनेर में भाजपा को किया एक जुट

Ravi Sahu

Leave a Comment