Sudarshan Today
सारनी

कांग्रेस में बगावत की भड़की चिंगारीदोस्ती हो या दुश्मनी सलामी दूर से अच्छी लगती हैं राजनीति में कोई नही सगा ये बात सच्ची लगती

35 वर्ष पुराने वरिष्ठ समीम रिजवी को कांग्रेस ने किया दरकिनार, वही युवा नेता गौतम भी कांग्रेस के विरोध में

 

सुदर्शन टुडे सारनी। कांग्रेस द्वारा ठुकराए गए वरिष्ठ नेता समीम रिजवी, युवा गौतम नागले अब कांग्रेस को ठुकराते नजर आ रहे हैं। टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब पार्टी से बगावत कर उसके अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। समीम रिजवी ने बताया कि वह पिछले 35 वर्ष से कांग्रेस की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। लेकिन पिछले 35 वर्ष में कांग्रेस के उन्हें किसी भी वार्ड से टिकट नहीं दी गई। ऐसे में उनके द्वारा पूर्व में भी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस में बैठे कुछ छोटी मानसिकता के लोगों के चलते ही कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है। ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस की टिकट लेने कोई आगे नहीं आएगा। वहीं कांग्रेस के युवा नेता भी कांग्रेस से रुष्ट नजर आ रहे हैं। वार्ड क्रमांक 4 के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ गौतम नागले ने नामांकन भरा जरूर मगर पार्टी के बड़े नेताओं के दबाव के चलते उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया। कांग्रेस के द्वारा ठुकराए जाने से उनके अंदर भी बगावत की ज्वाला जल उठी है। ऐसे में वहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। गौतम नागले के मुताबिक क्षेत्र में युवक कांग्रेस को जिंदा करने के पीछे उनका योगदान है। उन्होंने बताया कि जब भी किसी गलत काम के लिए आवाज उठानी होती है तो युवक कांग्रेस सबसे पहले आगे खड़ा होता है। ऐसे में वार्ड क्रमांक 4 से कांग्रेस द्वारा ऐसे प्रत्याशी को टिकट देना जिसको कांग्रेस का भी नहीं मालूम समझ के परे है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते उनका टिकट काट दिया गया। हालांकि अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने आला अधिकारियों के दबाव में नामांकन वापस लेना पड़ा। अब यदि वार्ड क्रमांक 4 की स्थिति देखी जाए तो कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ युवा नेता समर्थन देने के बाद भी कांग्रेस के विरोध में है। ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेताओं के चेहरे पर प्रत्याशी के लिए चिंता की लकीरें देखी जा सकती है।

 

सीन 1

1 क्या युवा नेता गौतम नागले पार्टी द्वारा ठुकराए जाने पर भी पार्टी का समर्थन करेंगे।

 

2 क्या गौतम फिर कांग्रेस के समर्थन में काम कर प्रत्याशी के लिए मेहनत करेंगे या फिर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने से पीछे हट जाएंगे

 

सीन 2

1 समीम रिजवी का 35 वर्ष का तजुर्बा कांग्रेस के लिए बढ़ा सकता है मुश्किल, या बगावत के चलते कांग्रेस कर सकती है निष्कासित

 

2 निस्वार्थ सेवा के बाद ठुकराए जाने पर समीम रिजवी से कांग्रेस को मिल सकता है बड़ा झटका या फिर लाभ ?

Related posts

ऊर्जा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया ।

Ravi Sahu

एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन की ब्लॉक इकाई ने गनेण शंकर विद्यार्थी की मनाई जंयती

Ravi Sahu

रामरख्यानी स्टेडियम में चल रहे 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

Ravi Sahu

पूर्व सीएमओ रिटर्न से नपा सारणी सदमे में, जगह-जगह चाय पान की गुमटी में हो रही वापसी की चर्चा

Ravi Sahu

दीपेश, संजय, बृजेश ने बचाई हिरण के बच्चे की जान झुंड से बिछड़ा हिरण का बच्चा, पशु प्रेमियों ने किया वन विभाग के सुपुर्द

Ravi Sahu

जय मां दुर्गे के जयघोष से गूंज उठा नगर जगह-जगह विराजी मां जगदंबा, मंदिरों में जली आस्था के जोत

Ravi Sahu

Leave a Comment