Sudarshan Today
सीहोर

इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने किया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का औचक निरीक्षण

सुदर्शन टुडे पंकज जैन अमलाहा

ग्राम पंचायत अमलाहा भवन में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन रखा गया । जिसमें समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होना था

लेकिन जब इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने अमलाहा पंचायत का औचक निरीक्षण किया तो

कई कर्मचारी व अधिकारी की उपस्थिति नहीं मिली

एसडीएम साहब सख्त लहजे में नजर आए वह अनुपस्थित कर्मचारियों के अधिकारियों फटकार लगाते हुए दिखे लेकिन मुख्य बात तो यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में उनके ही मंशा अनुसार किए जा रहे हैं कार्यक्रमों में अधिकारियों की अनुपस्थिति आखिर किस ओर इशारा करती है

जब इछावर एसडीम विष्णु प्रसाद यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि जो कर्मचारी उपस्थित नहीं है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

इसी दौर में इछावर एसडीएम ने अमलाहा हॉस्पिटल का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें हॉस्पिटल में पूर्ण रूप से ठीक पाई गई

वही जब अमलाहा पदस्थ डॉक्टर सोनी जी के विषय में चर्चा की गई तो इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की बात कही

Related posts

बाला जी के भक्तों ने नगर में जगह जगह किया प्रसाद वितरित

Ravi Sahu

शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने हेतु ज्ञापन्।

Ravi Sahu

प्रजापति समाज का किया स्वागत सम्मान

Ravi Sahu

द्रोपदी मुर्म के राष्ट्रपति मनोनित होने पर आदिवासी नेता इंदिरा भील ने दी सभी आदिवासियों को बधाई

Ravi Sahu

हिन्दु उत्सव समिति ने किया कन्या पगपूजन का आयोजन शहर के विभिन्न स्थानों पर 501 कन्याओं की पगपूजन कर दिया उपहार

Ravi Sahu

कोठरी नगर परिषद के परिणाम आए सामने 15 वार्डों में से 7 वार्डो पर रह कांग्रेस का कब्जा 5 वार्ड पर बीजेपी का कब्जा 3 वार्डों में बने निर्दलीय कोठरी नगर परिषद के परिणाम हुए बड़े रोचक निर्दलीयों के कंधों पर टिकी अध्यक्ष की कुर्सी

Ravi Sahu

Leave a Comment