Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

ट्रामा सेंटर में ऐसा मल्हम लगाया कि 24 घंटे में पूरा पैर ही सड़ गया छोटे-से घाव के लिये पूरे पैर में मल्हम लपेटा, मरीज की मौत

 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

 

सीहोर। यह संवेदनशील मामला संवेदनहीन नजर आने वाले ट्रामा सेंटर का है जहाँ एक मरीज जरा- से फोड़े 4 दिन पुराने घाव के इलाज के लिये आया था । पृष्ठभाग पर हुए छोटे – से घाव के लिये पूरे पैर पर बाजार से मंगाया गया मल्हम लपेट दिया गया और पट्टी भी कर दी गई । 24 घंटे में ही पूरा पैर पक गया । स्थिति इतनी बिगड़ गई कि सबके हाथ-पाँव फूल गये । मरीज पहले आष्टा और फिर हमीदिया और वहाँ $ से एम्स तक गया। कुल 7 दिन बाद अंतत: मरीज की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि भर्ती के पहले छोटा – सा घाव था, परन्तु ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक के द्वारा पुरे पांव में मल्हम लगा कर पट्टी कर दी गई, जिससे पुरा पांव सड़ गया और अंतत: मरीज की दर्दनाक मौत हो गई । जरा – सी लापरवाही से पूरे शरीर में मवाद फैलने से कीडनी तक फैल हो गई । मृतक अपने पीछे 4 बेटियाँ और 3 बेटे छोड़ गया है । परिवार में वो ही अकेला कमाने वाला गरीब मजदूर था। अब इस गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले घर के भरण – पोषण की आखिर कौन जिम्मेदारी लेगा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिजलोन निवासी मनोहर वंशकार उम्र लगभग 50 वर्ष मजदूरी करता था जो 23 अगस्त को पृष्ठभाग में हुए घाव के कारण ट्रामा सेंटर में दिखाने आया था। परिजनों का कहना है कि यहाँ चिकित्सक डॉ. अनुराग ने कहा जख्म छोटा है , ठीक हो जायेगा । पट्टी कराकर घर ले जाओ । पट्टी करने वाले ने बाजार से सुमेग पीले रंग का क्रीम मंगवाया । मृतक मनोहर वंशकार की बेटी प्रीति वंशकार ने थाना कोतवाली में आवेदन दिया है कि उसके अनुसार सुमेग दवा को पूरे पैर और घाव परमल दी । जिसके बाद उनके पैर और पेट में सूजन आ गई । हमने डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने भर्ती किया । इस दौरान पूरे पैर में फफोले तक पढ़ गये । तब आष्टा के पुष्प अस्पताल ले गये वहाँ बताया कि कोई जहर नहीं है । सामान्य घाव है । वहाँ से हम भोपाल के एम्स में ले गये जहाँ इलाज के दौरान पता चला कि किडनी तक में इंफेक्शन फैला है । मृतक की बेटी का कहना है कि 7 दिन बाद 31 अगस्त को मेरे पिता की मृत्यु ट्रामा सेंटर की लापरवाही के कारण हो गई। मृतक की बेटी प्रीति वंशकार ने बताया कि वह 7 भाई – बहन हैं । घर में कोई कमाने वाला नहीं है । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं । उसने कलेक्टर , एसपी और सीहोर के जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता एवं न्याय की गुहार लगाई है। मृतक की पुत्री प्रीति ने रोते हुए बताया मेरे पापा की इस असामायिक मौत का जिम्मेदार कौन है ? उनका पूरा पैर आखिर उस मल्हम से कैसे पककर सड़ गया ? कोई तो बताये ? अब हमारे परिवार का क्या होगा ?

Related posts

विधायक क्रिकेट कप का भव्य शुभारम्भ आज

Ravi Sahu

योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किये कार्ड

Ravi Sahu

राजस्व अमला भूमि स्वामी को नहीं दिला पाया कब्ज़ा

asmitakushwaha

*ग्राम पंचायत चितावल में उप सरपंच के विजई होने पर सभी ने दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड हेल्प डेक्स अभियान में वार्ड बनाये गये 53 कार्ड

Ravi Sahu

नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपते गीता कोडा

Ravi Sahu

Leave a Comment