Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

11 वर्ष होने पर मित्र मंडल के द्वारा डीजे साउंड के साथ मां के दरबार पावागढ़ में पैदल यात्रियों को ले जाया जाएगा ।

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर नगर में मां भवानी की नगरी गुजरी चौक से प्रतिवर्ष निकलने वाली साईं मित्र मंडल की यात्रा इस वर्ष भी 11 वर्ष में डेढ़ सौ पद यात्रियों के साथ 7 दिन में पावागढ़ महाकाली के दर्शन करेगी यात्रा सदस्य ऋषभ ठाकुर राम गुप्ता विनोद प्रजापत ने बताया कि यात्रा इस तरह होगा रुखने की व्यवस्था होगी पहला बड़वानी दूसरा कुक्षी तीसरा नानपुर चौथा चांदपुर पांचवा छोटा उदयपुर छटा जामगोड़ा और सातवा पावागढ़ होगा यात्रा प्रारंभ होने से पहले पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा यात्रा में पूर्ण रुप से प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा यात्री को टी-शर्ट दी जाएगी साथ ही यात्रा प्रतिदिन 25 किलोमीटर पैदल यात्रियों को चलना होगा यात्रियों को दोनों समय भोजन और रात्रि सोने की व्यवस्था समिति की तरफ से की जाएगी यात्रा में यात्रियों को एक साइड चलने को किया जाएगा यात्रा प्रारंभ होने से पहले सुबह 6:00 बजे मां की प्रतिदिन आरती की जाएगी आरती के पश्चात यात्रियों को पैदल चलना होगा यात्रा में 18 वर्ष से लगाकर 65 वर्ष के यात्री पैदल यात्रा तय करते हैं यात्रा में दशोरा महाजन समाज के अध्यक्ष अध्यक्ष हुकुम चंद्र गुप्ता भी सम्मिलित रहेंगे यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत भी रखा गया है यात्रा अट्ठारह सितंबर को मां भवानी मंदिर से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होकर गुजरी चौक श्री कृष्ण मंदिर राम मंदिर हनुमान मंदिर गणेश मंदिर जबरेश्वर मंदिर सत्यनारायण मंदिर विग्नेश्वर मंदिर त्रिवेणी मंदिर होते हुए बड़वानी के लिए प्रस्थान करेगी यात्रा के नगर में अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा स्वागत भी किया जाएगा यात्रा में पद यात्रियों को छोड़ने के लिए नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Related posts

ठेकेदार ने श्रमिक के साथ की मारपीट श्रमिक गंभीर अवस्था में अस्पताल में मौत से लड़ रहा जंग

Ravi Sahu

नौगांव में खेले जा रहे ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट में ए एस टाइगर टाइगर सीनियर,ए एस टाइगर जूनियर और दौलत तिवारी फेंस क्लब हुई विजई

Ravi Sahu

स्वयंसेवी संगठनों की आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 

Ravi Sahu

घर घर तिरँगा कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान तहत शा उ मा वि कासेल में नाटक मंच का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती

Ravi Sahu

जिला पंचायत खण्डवा का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment