Sudarshan Today
upबलिया

राज्यपाल से सम्मानित हुए प्राध्यापक डॉ सी एस वर्मा*

 

 

 

हरियाणा, महेंद्रगढ, गुजरवास
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली में सेवारत हिंदी प्राध्यापक एवं कवि-गीतकार डॉ सी एस वर्मा ‘प्रभाकर’ को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए वीरवार को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गरिमामयी उपस्थिति में मैरिट सर्टिफिकेट राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया । गाँव गुजरवास निवासी डॉ वर्मा विगत 25 वर्षों से शिक्षा, साहित्य-लेखन एवं सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित हैं तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सेंट जॉन ब्रिगेड ऑफिसर के रूप में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा मैरिट सर्टिफिकेट राज्य स्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया है । बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ सी एस वर्मा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य हैं और वर्ष 2005 में मरणोपरांत नेत्र-दान की भी घोषणा कर चुके हैं । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ वर्मा को 2001 में शिक्षक दिवस पर बैस्ट टीचर अवार्ड, साहित्य-संवर्धन हेतु सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सम्मान, साहित्य-सुगन्ध व साहित्य-श्री जैसे साहित्यिक सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है जबकि सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वर्ष 2011 में जिला प्रशासन नारनौल द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है । समाज व राष्ट्रोत्थान कार्यों हेतु डॉ वर्मा को लाइफ शाइन अवार्ड, जयहिंद ह्यूमैनिटी अवार्ड तथा शान-ए-भारत अवार्ड जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी विभूषित किया जा चुका है । डॉ सी एस वर्मा को राज्य स्तरीय पुरस्कार की उपलब्धि पर हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा आजीवन साहित्य साधना पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार रोहित यादव, सुविख्यात कवि डॉ रामनिवास ‘मानव’, भारत विकास परिषद प्रधान कृष्ण कुमार यादव, हसला जिला प्रधान बीर सिंह यादव, प्राइवेट स्कूल संघ प्रधान विजयपाल रोहिला, साहित्य-संस्कृति मंच महासचिव डॉ रणपाल चौहान, पूर्व एनसीसी अधिकारी अनूप यादव, प्रजापति हीरोज अध्यक्ष अजीत प्रजापति, मीडिया प्रभारी सुभाष सोनी, ओपी गुप्ता मेमोरियल सोसाइटी चेयरमैन राजेश गोयल, श्रीराम सेवा ट्र्स्ट प्रधान ओपी चौहान, स्वर्णकार संघ प्रतिनिधि सतीश सोनी, शिक्षाविद नेमीचंद शांडिल्य, हसला पूर्व सचिव अनिल जांगडा, साहित्यकार एस एल सुबोध, सभाचन्द सुभाष, डॉ अशोक मंगलेश, शिक्षाविद डॉ राजेन्द्र सिंह यादव, अशोक यादव ऐशली, स्टेट अवार्डी अरविंद यादव, वीरेंद्र जांगडा, प्राचार्य मोतीलाल गुनगुनावत, प्राचार्य कुसुम यादव, वरिष्ठ कवयित्री रोशनी शर्मा, कवयित्री किरण यादव व बेस्ट युवा अवार्डी मंजू कौशिक सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने डॉ सी एस वर्मा को बधाई सन्देश प्रेषित किए हैं ।

Related posts

मुंशी प्रेमचन्द की जयंती 31 जुलाई पर विशेष: हिन्दी और उर्दू के महान कथा सम्राट मुंशी प्रेमचन्द सभी संप्रदायों के मार्ग दर्शक:अम्बरीष कुमार सक्सेना

Ravi Sahu

पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकार्तियों एवं सहायिकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति प्रदेश प्रचारक आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी जी बताया रुद्राभिषेक का महत्व-

asmitakushwaha

स्थानीय पी० डी० इण्टर कालेज मे आदर्श संस्कृत शिक्षक समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Ravi Sahu

पिहानी में दो साल बाद निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, तैयारियां अंतिम चरण पर

Ravi Sahu

Leave a Comment