Sudarshan Today
रायसेन

कोई भी पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे- कलेक्टर

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

जिले में 17 सितम्बर से अभियान चलाकर हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित,ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर लगाए जाएंगे शिविर 

मप्र शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक दो चरणों में अभियान चलाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक जन कल्याण कारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पंचायत, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को अभियान के तहत उनके विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से व्यक्तियों को पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर दुबे अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किन्हीं कारणों से जो व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। अभियान के तहत उन सभी को चिन्हित करते हुए पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले में नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।शिविर में अधिकारी कर्मचारी बिल्कुल कार्य के प्रति कोई भी लापरवाही नहीं बरतें। जो व्यक्ति पात्र हैं और योजना से नहीं जुड़े हैं, उन्हें त्वरित रूप से प्रथम शिविर में मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा। जिन प्रकरणों में शिविर स्थल पर निराकरण संभव नही है, उन्हें विचार करने के बाद दूसरे शिविर में निराकृत किया जाएगा और संबंधित व्यक्ति को निर्णय के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर मकसूद अहमद खान , महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी दीपक संकत, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, उप संचालक कृषि एनपी सुमन, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम, सहायक संचालक उद्यानिकी एनएस तोमर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सिलवानी के वरिष्ठ भाजपा विधायक रामपाल सिंह राजपूत के रायसेन जिला सह संयोजक बनाया

Ravi Sahu

स्लग-03-स्वास्थ्य मंत्री ने किया 412 लाख के राजीवनगर रोड का भूमिपूजन, 32 साल से रोड निर्माण को लेकर परेशान थे ग्रामीण भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग से 2.60 किलोमीटर लंबा बनेगा रोड,स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी का ग्रामीणजनों ने गांव गांव में फूलमालाओं से किया स्वागत

Ravi Sahu

एन यू एल एम का प्रशिक्षण शिविर समापन ,युवाओं को ट्रेनिंग के बाद मिले सर्टिफिकेट खुश नजर आए युवा युवतियां

asmitakushwaha

पहले सावन सोमवार पर …..शिवभक्तों ने की भगवान औघड़दानी की आराधना,शिवालयों ,शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

asmitakushwaha

नकबजनी का खुलासा 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Ravi Sahu

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment