Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

नकबजनी का खुलासा 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 

 

निवासी ग्राम पैमत हाल तहसील के पीछे सुभाष नगर रायसेन द्वारा सेमसंग कंपनी का टीवी व नगदी रुपये चोरी होने की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 724/22 धारा 457,380 भादविकायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शाहबाल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधी. रायसेन श्री अमृत मीणा, SDOP रवि शर्मा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गंभीरता पूर्वक तलाश पतारसी की गई।

 

उक्त प्रकरण में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी । विशाल पिता जीतेंद्र बवेल उम्र 22 साल 2. दीपक पिता मुशिलाल विश्वकर्मा उम्र 26 साल 3. अमित पिता रघुनाथ लोधी उम्र 24 साल तीनों निवासी तलाव मोहल्ला रायसेन को गिरफ्तार कर चोरी गये मस्का जाम किया गया आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक- 24/05/22 को फरियादी आकाश श्रीवास्तव निवासी भारत नगर रायसेन व दिनांक 09/08/22 को फरियादी धामस डेविड निवासी भारत बिहार कालोनी रायसेन के सुने मकानों में ताला तोड़कर टीवी, डीवीआर, सोने चांदी के जेवरात तथा दिनांक 14/11/22 को फरियादी वीरेंद्र कुमार पिता जगदीश प्रसाद ओड़ निवासी वार्ड न. 12 दुर्गानगर रायसेन की मोटर साइकल बजाज डिस्कवर mp-38 mj-9561 चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के बताये अनुसार उक्त चोरियों का मसरुका जाम किया गया है। गठित टीम द्वारा तीन नकबजनी के प्रकरण तथा एक वाहन चोरी के प्रकरण में कुल कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये की मशरूका जम किया गया।

 

उपरोक्त प्रकरणों में आरोपीयो की पतारसी/गिर एवं माल बरामद करने में थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिददु उनि वीरेंद्र सेन, उनि पदमा बरकडे, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, सउनि वरुण सक्सेना प्र. आर अमित राजपूत, प्र.आर. दुर्गेश राजपूत, प्र. और कृष्णपाल और संजीव आर राहुल नामदेव, आर. राहुल मीना, आर, संजय श्रीवास्तव, और सुनील अटल, महिला आर. सुषमा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।

Related posts

अधर्म बढ़ने पर भगवान लेते हैं अवतार- ब्रह्मचारी जी महाराज मांगरोल धाम।।

asmitakushwaha

गंगा जमनी तहजीब के साथ ईद पर भी परशराम जयंती पर किया शानदार स्वागत

asmitakushwaha

निपुर्ण भारत के तहत मध्यप्रदेश शाशन द्वारा मिशन अंकुर अभियान के तहत शिक्षको को किया जा रहा प्रशिक्षित 

asmitakushwaha

शास. उत्कृष्ट विद्यालय में पांच दिवसीय योग फाउंडेशन कोर्स प्रारंभ

Ravi Sahu

छात्र हित में शिक्षक संघ ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, अवकाश के समय देंगे धरना

Ravi Sahu

नर्मदा नदी में रेत उत्खनन करते पोकलेन और 2 डंपर पर तीन विभागों की संयुक्त कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment