Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

एक दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी पर गत दिनों से जारी राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र खेल परिसर में एक दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक बाक्सरों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा टी-20 की तर्ज पर संकल्प टीम और सीहोर क्लब के एक मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें संकल्प ने मैच के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए यह मुकाबला पांच रन से जीत लिया। शनिवार को संकल्प टीम का मुकाबला आस्था क्लब के साथ खेला जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इन दिनों श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के द्वारा खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को बाक्सिंग और क्रिकेट के मुकाबलों का आयोजन किया गया था। दोपहर में हुए बाक्सिंग के मुकाबलों में बालिका वर्ग में एक तरफा मुकाबले में महक लोधी ने जबरदस्त कला का प्रदर्शन करते हुए मुस्कान मांझी को 5-0 से हराया, वहीं पुरुष वर्ग में 60 किलो ग्राम वर्ग में सय्यैद मोहम्मद आबिद ने नीरज मानडे को हराया। वहीं अन्य मुकाबला 55 किलोग्राम वर्ग में सौरभ जाट को राजेश सोलंकी ने हराया। इसके अलावा 70 किलोग्राम वर्ग में अंकित अवस्थी ने दीनदयाल गुर्जर को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराया।

अंकित अवस्था ने खेली 77 गेंदों पर 88 रन की पारी

इधर शुक्रवार को टेनिस बाल से हुए एक मुकाबले में संकल्प क्रिकेट टीम ने सीहोर क्लब को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराया। सीहोर क्लब को जीत के लिए अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे, लेकिन अंतिम ओवर में गेंदबाजी अमित जैन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम विजय लक्ष्य नहीं प्राप्

एक दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी पर गत दिनों से जारी राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र खेल परिसर में एक दिवसीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक बाक्सरों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा टी-20 की तर्ज पर संकल्प टीम और सीहोर क्लब के एक मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें संकल्प ने मैच के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए यह मुकाबला पांच रन से जीत लिया। शनिवार को संकल्प टीम का मुकाबला आस्था क्लब के साथ खेला जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए इन दिनों श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के द्वारा खेल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को बाक्सिंग और क्रिकेट के मुकाबलों का आयोजन किया गया था। दोपहर में हुए बाक्सिंग के मुकाबलों में बालिका वर्ग में एक तरफा मुकाबले में महक लोधी ने जबरदस्त कला का प्रदर्शन करते हुए मुस्कान मांझी को 5-0 से हराया, वहीं पुरुष वर्ग में 60 किलो ग्राम वर्ग में सय्यैद मोहम्मद आबिद ने नीरज मानडे को हराया। वहीं अन्य मुकाबला 55 किलोग्राम वर्ग में सौरभ जाट को राजेश सोलंकी ने हराया। इसके अलावा 70 किलोग्राम वर्ग में अंकित अवस्थी ने दीनदयाल गुर्जर को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराया।
अंकित अवस्था ने खेली 77 गेंदों पर 88 रन की पारी
इधर शुक्रवार को टेनिस बाल से हुए एक मुकाबले में संकल्प क्रिकेट टीम ने सीहोर क्लब को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराया। सीहोर क्लब को जीत के लिए अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे, लेकिन अंतिम ओवर में गेंदबाजी अमित जैन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम विजय लक्ष्य नहीं प्राप्

Related posts

खुशनुमा माहौल में मनाया ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम।

Ravi Sahu

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया

Ravi Sahu

स्नेह यात्रा में आत्मीयता से मिट रहे हैं समानता के भाव,किशुनगंज सेक्टर से स्नेह यात्रा प्रारंभ हुई         

Ravi Sahu

रेड रोज स्कूल ने लहराया मध्यप्रदेश में परचम

Ravi Sahu

 *ग्राम बखतगढ़ के सरकारी स्कूल में मोटर पंप हुआ चोरी, चोरों ने केबल तक नहीं छोड़ी*

Ravi Sahu

वन विभाग की हरकत के विरोध में बैगाचक के गौरकंहारी वन क्षेत्र में बैगा महापंचायत का हुआ आयोजन…

Ravi Sahu

Leave a Comment