Sudarshan Today
रायसेन

सुविधा घर बनाने की नगर सरकार से लगाई गुहार ,सुविधा घर के अभाव में दुकानदार और बसों से यात्रा करने वाले मुसाफिर होते हैं परेशान

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

रायसेन। सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर भवानी होटल के समीप सुविधाघर के अभाव में यात्री बसों से यात्रा करने वाले मुसाफिर और आसपास के दुकानदारों को भारी असुविधा का सामना करना पड़रहा है।उन्होंने नगर सरकार की अध्यक्ष सविता जमुना सेन और नपा सीएमओ सुधीर सिंह से जल्द ही सर्वसुविधा युक्त सुविधा घर बनाए जाने की मांग की है ।ताकि लोगों की परेशानी जल्द से जल्द दूर हो सके ।जिला मुख्यालय रायसेन से सागर भोपाल विदिशा सांची और गैरतगंज बेगमगंज सिलवानी दमोह छतरपुर रीवा सतना पन्ना जबलपुर कटनी और इलाहाबाद को जाने वाली लंबे रूट की बसें रोजाना चलती हैं। जिसमें हजारों यात्री अपने गंतव्य का सफर करते हैं ।फिलहाल भवानी चौराहे पर एक भी शौचालय, मूत्रालय नहीं है। जिससे खासतौर से महिला यात्रियों को शर्मिंदगी झेलना पड़ती है ।वही जल्दबाजी में कई यात्री पशु चिकित्सालय के आवासों के सामने ही बाथरूम करने खड़े हो जाते हैं ।जिससे आवासों में रहने वाले अधिकारी कर्मचारी के परिजन भी परेशान हैं। उनको मजबूरी में अपनी आंखों की नजरों को घुमाना पड़ती हैं ।50,000 से अधिक की आबादी वाले रायसेन शहर में नगर पालिका ने कई सार्वजनिक स्थानों पर सुविधा घर नहीं बनाए हैं ।जिससे राहगीरों मुसाफिरों सहित व्यापारियों को लैट्रिन बाथरूम में जिल्लत झेलना पड़ती है ।नागरिकों और व्यापारियों ने नगर सरकार के जिम्मेदारों से सार्वजनिक स्थानों पर सुविधा घर बनाए जाने की मांग की है ।ताकि लोगों की परेशानी हल हो सके ।हालांकि नगर पालिका परिषद ने पूर्व में भवानी चौराहे के नजदीक एक रेडीमेड सुविधा घर रखा था वह प्लास्टिक का था उसमें आगजनी की घटना होने से वह धूं धूं कर आग की लपटों में चल गया था ।इसके बाद से ही यहां भवानी होटल के नजदीक और अन्य जगह पर एक भी सुविधा घर मौजूद नहीं है। मजबूरी में लोग सड़क किनारे यहां वहां वाहनों की ओट में बाथरूम करने के लिए खड़े हो जाते हैं ।जिससे सड़क से आने जाने वाली महिलाओं को भी शर्मिंदा होना पड़ता है।

Related posts

पार्किंग की कमी से रास्तों में फंसे रहे लोग,त्योहार शुरू होते ही बाजारों में बढ़ी भीड़, सड़कें हुईं ठसाठस, रेंगकर चल रहा ट्रैफिक

asmitakushwaha

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

जिले में पंच/सरपंच उपनिर्वाचन क्षेत्र सायलेंस जोन घोषित

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री, सांसद तथा विधायक ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित

Ravi Sahu

संस्कार सेना के जिला अध्यक्ष बबलू वर्मा होंगे वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी

asmitakushwaha

Leave a Comment