Sudarshan Today
झांसी

शिष्य ने भेट किया पीपल के पत्ते पर गुरू का चित्र

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर, झांसी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में पदस्थ कला प्रवक्ता सुनील साहू को उनके शिष्य विवेकशील द्वारा पीपल के पत्ते पर छवि चित्र बनाकर भेट किया गया वर्तमान में विवेकशील अपनी पहचान पीपल आर्टिस्ट के रूप में बना चुके हैं। विवेक को अपने कला कौशल के कारण कई बार सम्मनित किया जा चुका हैं। सुनील साहू पूर्व में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ललित कला विभाग में कार्यरत थे जहा विवेक शिक्षा ग्रहण कर रहे थे विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात विवेकशील ने कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एमएफए की शिक्षा पूर्ण की तथा अपने कला कौशल के द्वारा लगातार चर्चा में बने रहे व कई बार सम्मनित हुए । विवेकशील पीपल के सूखे पत्ते पर जलरंग एवम एक्रलिक रंगों के माध्यम से चित्र बनाते है इसके अतिरिक्त कांच को खुरूच कर किसी भी व्यक्ति का चित्र बनाने का कौशल भी विवेक रखते हैं। विवेकशील राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं और प्रदर्शनियों से अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है। विवेकशील ने कानपुर विश्वविद्यालय मे महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को उनका व्यक्ति चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी को पीपल एवं कांच पर खुरुचकर चित्र बना कर भेंट कर चुके हैं। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भी पोर्ट्रेट भेंट कर चुके है। दिसंबर 2021 में खजुराहो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आए मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा को भी चित्र बना कर भेंट किया। बुंदेलखंड के जालौन जिले के छोटे से गांव भीमनगर के एक गरीब परिवार में पैदा हुए विवेकशील देश के उभरते चित्रकार है। विवेकशील का बचपन से ही चित्रकला में रुचि रही इसलिए इन्होंने अपनी शिक्षा चित्रकला विषय से पूर्ण की इनके पिता एक किसान है माता ग्रहणी है। विवेकशील अपनी प्रतिभा से अपने जिले का नाम कई बार रोशन कर चुके हैं ।

Related posts

अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा द्वारा नगर के व्यापार मंडल अध्यक्षों एवं व्यापारी बंधुओ के साथ की गई बैठक

Ravi Sahu

डायट में मनाया गया विश्व अहिंसा दिवस

Ravi Sahu

जिन घरों में बुजुर्गों का सम्मान होता है, वे घर तीर्थस्थल से कम नहीं हैं- संदीप सरावगीअंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान

Ravi Sahu

बारिश से ढाहा पहाड़ी का हिस्सा दहशत का माहौल पहाड़ी स्खलन रोकने के लिए विधायक से लगाई गुहार लोकप्रिय विधायक ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी झांसी को लिखा पत्र

Ravi Sahu

युवा उद्योगपति यशपाल यादव बने भारतीय सहकारिता उपभोक्ता संघ के उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

10 गुना स्टांप शुल्क लगाकर किया जा रहा समाजसेवी का शोषण समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी के समर्थन में उमड़ी सैकड़ों की भीड़ डाॅ० संदीप सरावगी सहित दर्जनों संगठन ज्ञापन देने पहुँचे मंडलायुक्त कार्यालय

Ravi Sahu

Leave a Comment