Sudarshan Today
rajasthanमध्य प्रदेश

आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिला कलेक्टर

अखिल कुमार गुरदैनिया

राजस्थान

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी का तीन दिवसीय मेला 30 अगस्त से 01सितंबर तक आयोजित होगा मुख्य मेला 31सितंबर को आयोजित होगा मेले की तैयारियां अन्य व्यवस्थाओं की अन्तिम समक्षा वैठक बुधवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला अव तक की तैयारियां एवं व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने तथा सभी अवस्थाएं पुख्ता की गुणवत्ता के पूरी रखने के निर्देश दिए उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं के लिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली अधिकारियों से समपित होकर मेरे को साफल बनाने के निर्देश दिए जिला कलेक्टर ने कानून व्यवस्था बिजली शौचालय पर्याप्त रोशनी आदि की तैयारियां एवं व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने मेले में आने वाले यात्रियों को परिवहन की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोजवेज के अधिकारी के अतिरिक्त वसो संचालक के सम्बन्ध जानकारी ली मेले की समुचित व्यवस्था की देखरेख के लिए मेला मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम कपिल शर्मा से जानकारी प्राप्त की इसी प्रकार किला गणेश धाम सहित अन्य स्थानों के लिए की गई व्यवस्था एवं तैयारियां की समीक्षा की जिला कलेक्टर मेले से पूर्ण वस स्टैंड जहां यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है ऐसी छतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा को दिए साथ ही सड़कों पर बरसात के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने शहर के प्रमुख रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए नगर परिषद आयुक्त को प्रदान किए समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने किले जोगी महल गणेश धाम से सवाई माधोपुर तक बिजली की समुचित व्यवस्था किए जाने साइलेंट जनरेटर लगाने विजली कर्मिको की टीम नियुक्त कर अन्य विन्दु की समीक्षा कर निर्देश दिए

रोडवेज बस में ₹20 किराया निर्धारित

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन के पर्याप्त साधनों की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने रोडवेज अधिकारियों से अतिरिक्त वसे लगाने के लिए डीटीओ को वसो एवं अन्य साधनों को ओवरलोडिंग रोकने के लिए संवध में व्यापक दिशा निर्देश दिया जिला कलेक्टर ने रोडवेज अधिकारियों को रात्रि भार देखते हुए विभिन्न मांगों के लिए लगभग सौ बसें रोडवेज की बसें लगाने के निर्देश प्रदान किए बस स्टैंड से शेरपुर तिराहे तक 20रू रोडवेज बस यात्रियों के लिए किया गया है बस यात्रियों के लिए तय किया गया है यह सूचना बसो पर चप्पा करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने दिए

तैनात रहेंगे गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम

मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं ना हो इसे रोकने के लिए 25 गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम भी तैनात रहेंगी जिला कलेक्टर ने जल स्रोतों के पास चेतावनी के वोर्ड लगाने के निर्देश दिए लगातार कार्य करेंगे नियन्त्रण कक्ष त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान गणेश धाम तिहारे एवं गणेश मंदिर रणथंभौर किले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने की समीक्षा की नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने की समीक्षा की नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे लगातार कार्य करेंगे तथा इन पर उद्देश्यों तथा अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे साथ ही पव्लिक एड्रोसिंग सिस्टम के स्पीकर मेले में विभिन्न स्थानों पर रखें जाने के संबंध में निर्देश दिए

भण्डारे की व्यवस्था

जिला कलेक्टर ने सभी भण्डारे पार्क सीमा से वाहर हैलीपेड से मैनरोड के माध्म स्थिति खाली भूमि पर लगाये जाने के निर्देश दिए किन्तु अमान्ता राशि प्रति भण्डार पांच हजार रूपए बसूल किए जाएंगे अमान्ता राशि भण्डारा स्वीकृत के लिए भण्डारे लगाने वाले प्रार्थना पत्र पंचायत समिति में प्रस्तुत किए जाएंगे भण्डारे के लिए 25अगस्त तक नगर परिषद क्षेत्र में आयुक्त नगर परिषद नगर विकास न्यास एवं पंचायत समिति क्षेत्र में विकास अधिकारी पंचायत समिति में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे

डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

जिला कलेक्टर ने मेलें के दौरान यात्रा में आने वाले एव भंडारे में लगाने वाले डीजे साउंड पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश प्रदान किए

चिकित्सकों एवं एंबुलेंस रहेगी तैनात

मेले के दौरान गणेश धाम एवं किले में चिकित्सा टीम मौजूद रहेगी चिकित्सकों की 08-08घण्टे की परियों में तैनात रहेंगी वहां दवाइयां भी उपलब्ध भी रहेगी इसी प्रकार किले के नीचे गणेश धाम पर एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी नगर परिषद द्वारा दम कलो भी तैनात किया जाएगा इसी प्रकार सामान्य चिकित्सालय में इमरजेंसी के लिए वेड ख़ाली रखवाने के निर्देश दिए

यहां रहेगी पार्किंग

मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था दो स्थानों पर की गई है सवाई माधोपुर शहर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए खिलचीपुर के भोमिया जी के टैंक पर तथा श्याम पुरा की और से आने वाले बहनों के लिए झलेटी नाले के पास शेरपुर में पार्किंग व्यवस्था की गई है बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा मेले में ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो अधिकारी निरीक्षक के दौरान ड्युटी समय में अनुपस्थित मिलने आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार सीईओ जिला परिषद अभिषेक खत्रा डीएफओ संग्राम सिंह कटिहार अतिरिक्त जिला कलेक्टर डा सूरज सिंह नेगी युआईटी सचिव महेंद्र मीणा नगर परिषद सभापति विमल महावर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज उप जिला मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा मंदिर ट्रस्ट सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें

Related posts

सिख धर्म के नए साल की शुरुवात

Ravi Sahu

डिंडोरी जिला अस्पताल की लड़खड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच रहे डॉक्टर मरीज हो रहे परेशान

Ravi Sahu

अबू बकर और अली खेलेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

Ravi Sahu

सोशल मीडिया पर गाइड लाइन के तहत करें पोस्ट

Ravi Sahu

सालों से फरार 9 वारंटीयो को शहपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

बिजावर विधानसभा से BSP नेता महेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या

Ravi Sahu

Leave a Comment