Sudarshan Today
बैतूल

दोस्तों के साथ घूमने गई कॉलेज छात्र 22 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत

बैतूल सुदर्शन टुडे राहुल नागले

बैतूल जिले के खेड़ी सांवलीगढ़ के पास स्थित झरने पर सेल्फी ले रही एक कॉलेज छात्रा झरने के डोह में डूब गई। यह छात्रा कॉलेज की ही अन्य छात्राओं के साथ झरना देखने गई थी। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई।हनुमान मंदिर झरने पर अपनी सहेलियों के साथ घूमने आई युवती सेल्फी लेने के दौरान झरने में डूब गई । बताया जा रहा है कि एक 22 वर्षीय युवती गुरुवार की दोपहर पैर फिसलने से झरने में डूब गई ।घटना की खबर लगने के तुरंत बाद खेडी प्रधान आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी सैनिक महादेव कनाठे, संतोष मालवी ,देवा धुर्वे पूरी टीम के साथ झरने पर पहुँच गये है । श्री रघुवंशी ने बताया कि चिचोली निवासी 22 वर्षीय युवती मयूरी आर्य अपनी आधा दर्जन सहेलियों के साथ झरना देखने गयी थी सहेली खुशबू सूर्यवंशी पायल परखे ने बताया की मयूरी का सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गयी मोके पर पहुँची काफी मशक्कत करने के बाद शव को बाहर निकाला गया

एसडीआरएफ ने निकाला शव

हादसे की जानकारी मिलने पर खेड़ी सांवलीगढ़ पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक महादेव राव अड़लक और चंद्रकिशोर रघुवंशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ टीम को बुलवाया। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। इस टीम ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद छात्रा के शव को डोह से निकाल लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

Related posts

मध्यप्रदेश की शराब नीति को खराब नीति बनाने पर तुला है आबकारी विभाग

Ravi Sahu

हनुमंत शुगर मिल पर महिलाओं ने मचाया हंगामा ,दनोरा गांव में मिल के प्रदूषित पानी के कारण फ़ैल रही बीमारियां,चर्म रोग और खुजली से ग्रसित हो रहे ग्रामवासी

Ravi Sahu

पौधा भेटकर मनाया बीआर सी का जन्मदिन।

asmitakushwaha

स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता बेबी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

भैंसदेही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़

rameshwarlakshne

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

Leave a Comment