Sudarshan Today
सीहोर

बाढ़ की चपेट में आये ग्राम पुरानी चन्देरी व तकीपुर की बाढ़ पीडि़तों ने की आर्थिक सहायता की मांग कलेक्टर व तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। अत्यधिक वर्षा के कारण सीहोर जिले के ग्राम पुरानी चन्देरी एवं तकीपुर में स्थित त्रिवेणी नदी में बाढ़ आने से इन दोनों गाँव के घर बाढ़ की भयाभय चपेट में आ गये। जिसकी खबर जैसे प्रशासन को मिली तो बचावदल अपने संस्साधनों के साथ ग्रामीणों की जान बचाने में पहुंचा और जैसे-तैसे बाढ़ की भयाभय चपेट में आये नागरिकों का बचाया जा सका। परन्तु बाढ़ के कारण ग्रामीणों का काफी नुकसान हो गया। जिसको लेकर ग्राम पुरानी चन्देरी व तकीपुर के बाढ़ पीडि़त महिला पुरुष कलेक्ट्रेट व तहसीलदार कार्यालय पहुंचे और नुकसान की भरपाई हेतु प्रशासन/शासन से मांग करते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण कई ग्रामीणों के कच्चे रहवासी घर धराशाही हो गये और ग्रामीणों की खाद्यान सामग्री एवं घरगृस्थी का पुरा सामान बाढ़ में बह गया। यहाँ तक कि इन ग्रामीणों के कपड़े तक बाढ़ में बह गये। बाढ़ पीडि़त ग्रामीणों का कहना है कि आज स्थिति यह बनी हुई है कि हमारे पास ना तो खाना का दाना है और नाही पहने के कपड़े, बाढ़ के पश्चात घरों में इतना कीचड़ हो गया कि दल-दल की स्थिति बन गई है। बाढ़ पीडि़तो द्वारा शासन/प्रशासन से मांग की गई है कि हम सभी बाढ़ पीडि़तों के हुए नुकसान की भरपाई हेतु उचित आर्थिक राशि प्रदान की जावे ताकि हम सभी बाढ़ पीडि़त पुर्नवास कर अपनी रोटी कपड़े की व्यवस्था कर सके। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से बक्शीलाल, गजराज, ताराचन्द, संजु, अरूण, रेशम बाई, शीला बाई, चिन्ता बाई, ज्योति बाई, ताराबाई, रईस खाँ, स्वरूप मेवाड़ा सहित सभी बाढ़ पीडि़त उपस्थित रहे।

Related posts

*सीहोर पुलिस – थाना जावर ग्राम कर्मनखेड़ी नवरात्रि में आयोजित भंडारा में महिलाओ को किया जागरूक*

Ravi Sahu

गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय पर हो सभी निर्माण एवं विकास कार्य- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह

Ravi Sahu

बालिका के जन्म पर ग्राम पंचायत लगाएगी सार्वजनिक स्थानों पर 11 पौधे। सरपंच दीपा-सुनील मेवाड़ा ने पदभार ग्रहण कर लिया ऐतिहासिक निर्णय

Ravi Sahu

थाना श्यामपुर के अपराध के 203/22 धारा 420, 406,34 भादवि में फरार उोषित इनामी बदमाश सईद खान को पुलिस बनकर गिरफ्तार किया गया।

Ravi Sahu

इंदौर भोपाल हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है

Ravi Sahu

मात्र सात दिन में एक लाख से अधिक शिवलिंगों का किया निर्माण, आज किया जाएगा पूर्णाहुति के साथ कथा का विश्राम शिव महापुराण कथा जगत का कल्याण करने वाली है-पंडित शैलेश तिवारी

Ravi Sahu

Leave a Comment