Sudarshan Today
khargon

खरगोन कलेक्टर महोदय चैनपुर स्कूल में थोड़ा ध्यान इधर भी

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जमालकर, की रिपोर्ट

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के अन्तर्गत चैनपुर माध्यमिक विद्यालय में अवस्था है चैनपुर स्कूल में संतोष भालेकर शिक्षक का निलंबन होने के कारण अभी तक कोई शिक्षक स्कूल में नहीं है एवं छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है छात्र-छात्राएं ही एक दूसरे को स्कूल में गिनती पहाड़े पढ़ा रहे हैं एवं स्कूलों की हालत भी काफी दयनीय है एवं स्कूलों की रंगाई पुताई भी नहीं की गई है छात्र छात्राओं के लिए लेट बाद भी जर्जर हो रहा है जिससे छात्र छात्राओं काफी परेशानी उठाना पड़ रही है स्कूल ग्राउंड की हालत खराब है स्कूल परिसर में बड़ी घास हो रही है स्कूल परिसर से बबूल के झाड़ लगे हैं कटाई नहीं हो रही हैं शिवराज सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल में खेल स्पोर्ट्स सामग्री भी वितरण की गई थी लेकिन उसके भी फर्जी भी लगा कर संबंधित अधिकारी द्वारा राशि आहरन की गई है इस संबंध में भी झिरनिया ब्लॉक में कॉफी मनमानी के चलते हुए गरीब वर्ग के बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब रहा है कई स्कूलों में,पीयोन,की व्यवस्था भी नहीं है ना ही टीचर है रामभरोसे कई स्कूले चल रही है झिरनिया ब्लॉक की ग्राम चैनपुर के राजेश गंगराड़े परदिप डांगोडे संजय डांगोडे रमेश जाधव मोहन गंगराड़े सुमित गंगराड़े द्वारा बताया गया कि स्कूल संबंधित शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज है लेकिन किसी भी प्रकार अभी तक कोई एक्शन नहीं है शासन द्वारा इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर चैनपुर ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है

Related posts

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के बड़वाह में यात्रा को लेकर मंथन

Ravi Sahu

खतरे में हर रोज रहती है नौनिहालो की जान

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में घपला, एसडीएम ने दर्ज कराई एफआईआर

asmitakushwaha

शालाओं का नियमित संचालन करने एवं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश

Ravi Sahu

मोदी जी की राम-राम घर घर जाकर बोल रही है राधिका सिंह 

Ravi Sahu

Leave a Comment