Sudarshan Today
सिलवानी

पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत की नगर पालिका चुनाव में रही महत्वपूर्ण भूमिका

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। अभी हाल ही में हुए चुनाव में नगर पालिका सिलवानी और बेगमगंज मैं भाजपा के पार्षद पूर्ण बहुमत के साथ जीत कर आए इस चुनाव परिणाम से आने वाले विधानसभा चुनाव में कयास लगाए जाने लगे रामपाल सिंह राजपूत सिलवानी और बेगमगंज में डोर टू डोर घर घर जाकर भाजपा समर्थक पार्षदों को जिताने के लिए अभियान चलाया था जिसमें रामपाल सिंह की सिलवानी और बेगमगंज पार्षदों में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा पार्षदों को विजई घोषित हुई ।इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कयास यही लगाया जा रहा है रामपाल सिंह राजपूत का विधानसभा में एक बड़ा नाम है क्षेत्र की जनता में रामपाल सिंह का बर्जेस और बढ़ गया। सिलवानी नगर परिषद में भाजपा के पार्षद 15 वार्डों में से 10 पार्षद जीत कर आए है। वही बेगमगंज नगर पालिका में 18 वार्डों में से 11 पार्षद जीत कर आए। अगर देखा जाए तो रामपाल सिंह के द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में मंत्री पद ना होने के बाद भी क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। जहां सडक़, पानी बिजली की कोई भी समस्या सिलवानी विधानसभा में पिछले 4 वर्षों में कहीं भी दिखाई नहीं दी । किसानों को मुआवजा हो या खरीदी केंद्र सभी समय पर और सही तरीके से किए गए । जहां विधायक श्री सिंह द्वारा प्रत्येक विभाग की समय.समय पर समीक्षा एवं मानीटरिंग की गई। जिन अधिकारियों ने सही से काम नहीं किया उनको तत्काल परिवर्तन भी किया गया। यही वजह है कि क्षेत्र की जनता रामपाल सिंह को पसंद करती है। जहां देखा जाए कि इस बार होने वाले पंच सरपंच से लेकर जनपद सदस्य के चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत में दिखाई दे रही हैं । छोटेण्छोटे पंच के चुनाव में भी अच्छी तरीके से और पूर्ण बहुमत के साथ विजई होना भाजपा के पक्ष में दिखाई पड़ता है। क्योंकि विकास की इबारत लिखने में ना तो पहले विधायक श्री सिंह ने कोई कमी छोड़ी और ना ही अभी तक इसकी मुख्य वजह रामपाल सिंह पूर्व में लोक निर्माण मंत्री रहे । जोकि वर्तमान में विधायक होने के साथ मुख्यमंत्री के सबसे करीबी होने की वजह से किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं आ पाई ।

Related posts

श्रेया चौरसिया विभाग में प्रथम, प्रान्त स्तरीय संस्कृति महोत्सव में चयन।

Ravi Sahu

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एस.एफ़.डी. प्रमुख संयम सराठे नियुक्त

Ravi Sahu

बेलगाम ट्रैफिक, आये दिन फंस रहे वाहन, नहीं होती कार्रवाई।

Ravi Sahu

ओपन जिम निर्माण कार्य का नगर परिषद अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन।             नगर विकास में मील का पत्थर साबित होगा ओपन जिम।

Ravi Sahu

सड़क किनारे नाली से ग्रामीण परेशान, 181 पर शिकायत करने पर सरपंच ने दी धमकी

Ravi Sahu

भाजपा मंडल पूर्व क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment