Sudarshan Today
राजपुर

कई सालो वर्षो पूर्व मंदिर हुआ करता था ग्रामीणों को भी नही है जानकारी पत्थरो पर बनी है आकृतिया

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपूर-: राजपुर के ग्राम मोयदा में कई हजारों वर्ष पुराने शिला एवं आकृतियों के पत्थर है जो कि कई सालों से खेत मे एवं खेत के आसपास पड़े है जिस पर किसी राजा के जमाने के मंदिरों की आकृतियां बनी है किसी पर तो मूर्ति के आकार बना है कई पत्थरो को तो खेत की मुडेर पर काम मे लिया जा रहा है ग्रामीणों के हिसाब से किसी को कुछ पता नही है कि यह यहाँ कब से है अलग अलग व्यक्ति से अलग अलग बाते सुनने को मिलती है कोई कहता है कि यहाँ की मूर्तियां कोई ले गया कोई कहता है कि यहाँ के पत्थर को विदेश भी ले गए किसी को कोई जानकारी न है कोई कहता छ महीने की रात में मंदिर निर्माण हुआ था ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी नही है पुरानत्वत की टीम भी यहाँ नही आई । वही ग्रामीण नारायण ने बताया कि पुरानी मूर्ति है और बहुत समय से है और बहुत पुराना मंदिर है यह हम हुए थे उससे भी पहले की बात होगी हमने छोटे छोटे से थे जब से ऐसे ही देख रहे है बहुत पुराना है कोई वही दूसरे ग्रामीण ने बताया तेजा ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है हजारों साल पुराना हो सकता है क्योंकि हमने तो सिर्फ गिरा हुआ देखा है यहाँ की मूर्तियां बाहर भी लेकर गए है शायद विदेश ले गए होंगे मशीन आयी थी ओर ले गए थे बहुत समय से ऐसे ही गिरा हुआ है कब का है यह भी नही कह सकते। यह मंदिर हुआ करता था क्योंकि हम जब से हुए है तब से ऐसे ही देख रहे है।

Related posts

डॉ. हर्ष कुशवाह बनें राष्ट्रीय प्रभारी

asmitakushwaha

निपुर्ण भारत के तहत मिशन अंकुर अभियान के चतुर्थ चरण का प्रथम दिवस आज हुआ संपन्न

Ravi Sahu

*पैदल कावड़ यात्रियो का किया स्वागत

Ravi Sahu

तेज रफ्तार इको गाड़ी ने मारी महिला को टक्कर लाये हॉस्पिटल डॉक्टर ने किया मृत घोषित

asmitakushwaha

अल्प संख्यक विकास कमेटी ने निशुल्क खतना कैंप का आयोजन किया

Ravi Sahu

ग्राम छोटी खरगोन मे जय माँ अम्बे गरबा मंडल द्वारा गरबा महोत्सव नवमी के दिन मंडल के कलाकारो को सम्मानीत किया

Ravi Sahu

Leave a Comment